बाड़मेर. पंच और सरपंच के प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारियों, मतदान अधिकारियों का अंतिम प्रशिक्षण गुरुवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुआ. जिला कलेक्टर अंशदीप और मास्टर ट्रेनर ने अधिकारियों को मतदान और मतगणना का प्रशिक्षण दिया.
प्रशिक्षण के बाद प्रथम चरण के मतदान के लिए अधिकारियों को मतदान सामग्री और पुलिस टीम के साथ मतदान केंद्रो के लिए रवाना किया गया. अब शुक्रवार को बालोतरा गुड़ामालानी, समदड़ी, कल्याणपुर, फागणिया और पायला कला पंचायत समिति क्षेत्रों में 512 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.
इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक दुर्गेश कुमार बिस्सा ने पंचायत चुनाव कार्य को निष्पक्षता और गंभीरता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने रवाना होने वाले मतदान दलों को शुभकामनाएं देते हुए निर्वाचन कार्य को संपादित करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- बाड़मेरः बालोतरा में निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मतदान दल रवाना
उन्होंने मतदान कर्मियों से रूबरू होकर उनको संपूर्ण सामग्री को परिभाषित करते हुए रवाना होने के निर्देश दिए, ताकि चुनाव प्रक्रिया संपादित करने में किसी भी तरह की परेशानी न हो. इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने चुनाव कार्य संपादित करने में पूर्ण सावधानी रखने, साथ ही निर्वाचन कार्य में चुनाव आयोग के निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने की बात कही.