बाड़मेर. पाकिस्तान पल्स पोलियो मुक्त नहीं हो पाया जिसकी सजा आज भी हिन्दुस्तान को भुगतनी पड़ रही है. पड़ोसी मुल्क होने के चलते भारत के कुछ जिले जो कि पाकिस्तान से लगते हैं वहां पर डब्ल्यूएचओ की ओर से विशेष अभियान चलाया जाता है. यह अभियान राजस्थान के 4 जिलों में रविवार को चलाया जाएगा. बॉर्डर सिलेक्ट्रिक बाड़मेर जिले में कल पल्स पोलियो के लिए विशेष खुराक दी जाएगी. यह अभियान 3 दिन तक चलेगा. इस अभियान के तहत 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.
भारत वर्ष 2014 में ही पल्स पोलियो मुक्त हो गया था, लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पोलियो के कई केस सामने आने लगे हैं. इसके बाद से ही लगातार डब्ल्यूएचओ की ओर से राजस्थान के बाड़मेर जिले में विशेष अभियान चलाया जाता है. इसमें पूरे जिले के जीरो से 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाती है.
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीति मोहिंदर सिंह के मुताबिक उप राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को बाड़मेर जिले में पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. 3 दिन तक चलने वाले इस अभियान में 119 सेंटरों पर 27 जून को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. 28 और 29 जून को 400 टीमें घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाएगी.