बायतु (बाड़मेर). कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में बड़े ही तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं बाहर जाने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी किया है. जिससे लोग सतर्क रहकर कोरोना से बच सके.
इसके तहत शनिवार को भी बायतु क्षेत्र में पुलिस के जवानों ने डीएसपी जग्गूराम पूनिया के निर्देशन और थानाधिकारी ललित किशोर के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. साथ ही लोगों से बार-बार हाथ धोने, हमेशा मास्क लगाकर रखने और सोशल डिस्टेंस की पालना करने की अपील की गई.
यह रैली बायतु की मुख्य बाजार, खेमाबाबा रोड़, चवा रोड से निकाली गई. इस दौरान डीएसपी ने दुकानदारों को बिना मास्क सामान नहीं बेचने के लिए पाबंद किया. साथ ही दुकानदारों को बिना मास्क आए ग्राहक को सामान नही देने की भी बात कही.
बता दें कि बायतु में अधिकतर दुकानदार और ग्राहक कोरोना महामारी को लेकर लापरवाही बरत रहे है. पुलिस की गाड़ी को बाजार में घूमता देख दुकानदार अपने मुंह पर मास्क लगा लेते है और गाड़ी के निकलते ही ये लोग फिर से मास्क हटा देते है. यही नहीं दुकानदार सामान बेचते समय सरकारी नियमों की पालना भी नहीं करते है.