बाड़मेर. नागाणा राय नगर इलाके में 17 जून को एक विवाहित महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद विवाहिता के पीहर पक्ष ने पति ससुर और जेठ पर हत्या करने का अंदेशा जताते हुए महिला थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया था. लेकिन, 25 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित पक्ष के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
पीड़ित भाई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बहन पंकज की शादी 6 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बाड़मेर के नागाणा राय नगर निवासी परमवीर सिंह के साथ हुई थी. लेकिन, शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान कर प्रताड़ित किया जा रहा था, और उससे लगातार पीहर से पैसे और दहेज लाने की मांग कर रहे थे. बहन के ससुर और जेठ ने मुझसे भी फोन कर कई बार दहेज देने की मांग की गई. नहीं देने पर बहन को जान से मारने की धमकियां देते थे और लगातार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.
पढ़ें- सीकरः संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया सुसराल पक्ष पर हत्या का आरोप
ऐसे में 17 जून को जानकारी मिली की मेरी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हमने महिला थाने में नामजद दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज करवाए 25 दिन से भी अधिक हो गए. लेकिन, पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही. क्योंकि, उनके घर के 2 लोग पुलिस में कार्यरत हैं जिस वजह से वह जांच में रोड़े डाल रहे हैं और कार्रवाई नहीं हो रही है.
वहीं, आरोपी खुले घूम रहे हैं. जिसके चलते मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. जिस पर उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.