बाड़मेर. कुछ दिन पहले इफको के क्षेत्रीय अधिकारी के घर में घुसकर मारपीट के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही एक वाहन को भी जब्त किया. पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि महिला के साथ अवैध संबंध के चलते उसके पति ने सुपारी देकर इफको के क्षेत्रीय अधिकारी पर हमला करवाया था.
इफको के क्षेत्रीय अधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले में बाड़मेर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक वाहन भी जब्त किया है. दरसअल गत 8 मार्च को इफको के क्षेत्रीय अधिकारी हरी बाबू जाटव के साथ घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी. जिस पर क्षेत्रीय अधिकारी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था.
पढ़ें- रिश्वत के रूप में परिवादी की 'अस्मत' मांगने वाले पूर्व RPS अधिकारी सेवा से बर्खास्त
कोतवाली थानाधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि घर में घुसकर इफको के क्षेत्रीय अधिकारी के साथ मारपीट को लेकर 8 मार्च को थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला होने की वजह से पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद सफलता हाथ लगी. इस मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई कि एक महिला के साथ अवैध संबंध थे, जिसको लेकर महिला के पति ने नागौर निवासी चार लोगों को 50 हजार रुपये की सुपारी देकर क्षेत्रीय अधिकारी हरी बाबू जाटव के साथ मारपीट करवाई.
वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी वापस नागौर लौट गए थे. वहीं इस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल करते हुए 4 आरोपियों के साथ सुपारी देने वाले महिला के पति को भी गिरफ्तार कर एक वाहन को भी जब्त किया है. उन्होंने बताया कि मामले में एससी एसटी की धारा जोड़कर पूरे मामले की जांच शुरू की गई है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है.