बाड़मेर. जिले में जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह दूलर के निर्देश पर बालोतरा आबकारी सीआई भंवर लाल चौधरी ने कार्रवाई करते हुए धांधूपूरा खोखसर में अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर नकली शराब बनने का बड़ा जखीरा पकड़ा है.
जिसमें आबकारी सीआई ने बताया कि, छोटू सिंह और खरथाराम से नकली शराब बनाने के लिए शराब पैकिंग मशीन सहित दो प्लास्टिक ड्रम में 100 लीटर स्प्रिट, 14 कागज कार्टून देशी शराब, धोलामारु 50 यूपी, 75 पैकेट में 16 हजार 5 सौ खाली पव्वे दो प्लास्टिक कट्टों में 24 हजार 6 सौ की बड़ी कार्रवाई की गई है. साथ ही आबकारी सीआई चौधरी ने बताया कि, मौके से फरार हुई आरोपी की तलाश जारी हैं.
गौरतलब है कि, कुछ साल पहले ही बाड़मेर जिले के कई इलाकों में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत नकली शराब पीने से हो गई थी. उसके बाद वसुंधरा सरकार में हड़कंप मच गया था.
पढ़ें: अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में चोर की सरेआम धुनाई, देखें LIVE वीडियो
वहीं सरकार ने नकली शराब को रोकने के दावे तो बहुत किए गए थे, लेकिन गुरुवार जब इतनी भारी मात्रा में नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. ऐसे में आबकारी विभाग की कार्रवाई से नकली शराब माफियो में हड़कंप मच गया है.
बाड़मेर में बालोतरा में GST चोरी के मामले में एंटी इवेजन टीम ने की कार्रवाई..
जिले के बालोतरा कस्बे के खेड़ रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट गोदाम में जीएसटी एंटी इवेजन टीम ने कार्रवाई करते हुए दस्तावेज सहित कंप्यूटर जब्त किए हैं. सूत्रों के मुताबिक छापे में लाखों की टैक्स चोरी का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि एक ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की खुफिया जानकारी मिलने पर जोधपुर और जयपुर की संयुक्त टीम ने खेड़ रोड़ स्थित गोदाम में छापा मारा और दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए. एसीटीओ नितिन तिवारी के नेतृव में टैक्स चोरी को लेकर बिल बुक्स और कंप्यूटर जब्त कर जांच शुरू की. टीम द्वारा देर रात तक जांच जारी रही.