ETV Bharat / state

बाड़मेरः लॉकडाउन में पुलिस और प्रशासन सख्त, दर्जनों खुले प्रतिष्ठानों को डंडे के जोर पर करवाया बंद

राजस्थान में सरकार ने लोक डाउन का ऐलान कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सोमवार को कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल दी. ऐसे में पुलिस ने डंडे के जोर पर उनकी दुकानें बंद करवाई. साथ ही उनको चेतावनी दी कि अब अगर फिर से किसी ने दुकानें खोली तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Police strict in lockdown, लॉकडाउन में पुलिस सख्त
लॉकडाउन में पुलिस और प्रशासन सख्त
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 7:18 PM IST

बाड़मेर. कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ जहां देश भर के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद जंग शुरू कर चुके हैं. वहीं प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने भी 31 मार्च तक राजस्थान प्रदेश को लॉकडाउन करने की घोषणा की है. बाड़मेर में रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार को लॉकडाउन का असर कुछ कम प्रभावी रहा.

लॉकडाउन में पुलिस और प्रशासन सख्त

जिसकी सूचना मिलने पर एसडीएम नीरज मिश्र, डीवाईएसपी पुष्पेन्द्र सिंह, कोतवाली थानाधिकारी राम प्रताप सिंह समेत पुलिस जाब्ता सड़को पर उतर आया और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सख्ती बरतते हुए आवश्यक वस्तुओं के अलावा खुली दुकानों को बंद करवाया.

जिला प्रशासन की टीम ने मुख्य स्टेशन रोड, अहिंसा सर्किल से स्वामी विवेकानंद चौराहा, पुराना तिलक बस स्टैंड, नेहरू नगर, राय कॉलोनी समेत कई इलाकों में खुली दुकानों को बंद करवाया.

पढ़ेंः झुंझुनूः इटली दंपत्ति के संपर्क में आए 6 और लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, भय के कारण कर्फ्यू जैसे हालात

गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर 31 मार्च तक राजस्थान प्रदेश भर में लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके तहत मेडिकल और हेल्थ, सब्जी, फ्रूट, दूध-दही, खाद्य और किराना स्टोर को खुले रहने की अनुमति दी है. साथ ही अन्य समस्त वस्तुओं की दुकानों के खुलने पर रोक लगा रखी है.

बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा घोषित किए लॉकडाउन की पालना को लेकर बाड़मेर पुलिस और प्रशासन सतर्क है. लॉकडाउन को सफल बनाने को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है. उनके अनुसार बाड़मेर में प्रशासन ने अनावश्यक दुकानों को बंद करवाया है.

पढ़ेंः कोरोना इफेक्ट : पैसेंजर के छींकते ही पायलट कॉकपिट से कूद कर भागा

वहीं पुनः दुकान खोले जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी. एसडीएम नीरज मिश्र के अनुसार आगामी 31 मार्च तक लॉकडाउन का पालना नहीं करने वालों के खिलाफ बाड़मेर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा.

बाड़मेर. कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ जहां देश भर के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद जंग शुरू कर चुके हैं. वहीं प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने भी 31 मार्च तक राजस्थान प्रदेश को लॉकडाउन करने की घोषणा की है. बाड़मेर में रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार को लॉकडाउन का असर कुछ कम प्रभावी रहा.

लॉकडाउन में पुलिस और प्रशासन सख्त

जिसकी सूचना मिलने पर एसडीएम नीरज मिश्र, डीवाईएसपी पुष्पेन्द्र सिंह, कोतवाली थानाधिकारी राम प्रताप सिंह समेत पुलिस जाब्ता सड़को पर उतर आया और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सख्ती बरतते हुए आवश्यक वस्तुओं के अलावा खुली दुकानों को बंद करवाया.

जिला प्रशासन की टीम ने मुख्य स्टेशन रोड, अहिंसा सर्किल से स्वामी विवेकानंद चौराहा, पुराना तिलक बस स्टैंड, नेहरू नगर, राय कॉलोनी समेत कई इलाकों में खुली दुकानों को बंद करवाया.

पढ़ेंः झुंझुनूः इटली दंपत्ति के संपर्क में आए 6 और लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, भय के कारण कर्फ्यू जैसे हालात

गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर 31 मार्च तक राजस्थान प्रदेश भर में लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके तहत मेडिकल और हेल्थ, सब्जी, फ्रूट, दूध-दही, खाद्य और किराना स्टोर को खुले रहने की अनुमति दी है. साथ ही अन्य समस्त वस्तुओं की दुकानों के खुलने पर रोक लगा रखी है.

बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा घोषित किए लॉकडाउन की पालना को लेकर बाड़मेर पुलिस और प्रशासन सतर्क है. लॉकडाउन को सफल बनाने को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है. उनके अनुसार बाड़मेर में प्रशासन ने अनावश्यक दुकानों को बंद करवाया है.

पढ़ेंः कोरोना इफेक्ट : पैसेंजर के छींकते ही पायलट कॉकपिट से कूद कर भागा

वहीं पुनः दुकान खोले जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी. एसडीएम नीरज मिश्र के अनुसार आगामी 31 मार्च तक लॉकडाउन का पालना नहीं करने वालों के खिलाफ बाड़मेर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.