बाड़मेर. जिले में लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. जहां पर अधिकांश लोग अपने घरों में हैं. जिसके चलते गली मोहल्लों में सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं कुछ युवा वर्ग है जो बिना किसी काम के अपने वाहनों पर घूमने निकल पड़ते हैं. उनके खिलाफ बाड़मेर पुलिस सख्त कार्रवाई का दौर शुरू किए हुए है. पुलिस द्वारा लगातार वाहनों को सीज करने और चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है.
शहर के शहीद सर्किल विवेकानंद सर्किल, अहिंसा सर्किल सहित कई मुख्य मार्गों पर पुलिस जाप्ता तैनात है, जो लॉकडाउन और धारा 144 की पालना को लेकर नजर बनाए हुए है. वहीं बिना किसी काम के घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस एमवी एक्ट तहत कार्रवाई करने के साथ जुर्माना राशि भी वसूल कर रही है.
पढ़ें- जयपुर में LockDown तोड़ने पर चला पुलिस का डंडा, लगवाई उठक-बैठक
डिप्टी धन्नापुरी गोस्वामी ने बताया कि बाड़मेर के अधिकांश लोग अपने घरों में ही हैं. लेकिन कुछ युवा वर्ग जो अपने वाहनों पर बिना किसी काम के सड़कों पर घूमने निकल रहे हैं. पुलिस उनको सख्ती से कंट्रोल कर रही है. वहीं उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अति आवश्यक काम के बिना घरों से नहीं निकलें और कोरोना इस लड़ाई में पुलिस को सहयोग करें.