बालोतरा (बाड़मेर). पूरे देश में लोग काेरोना वॉरियर का हौसला बढ़ाने के लिए और उनकी मदद करने के लिए आगे आ रहे है. इसी कड़ी में बालोतरा में भी फ्लैग मार्च के दौरान लोगों ने ताली बजाकर और फूल बरसा कर पुलिसकर्मियों का स्वागत किया है. वहीं, मुख्य बाजार क्षेत्र में रहवासियों ने पूरी सड़क पर रंगोली बनाकर उनका स्वागत किया ही. इसी के साथ रास्तों से गुजरे पुलिस जवानों ने सभी का आभार जताया और उन्हें लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश भी दी है. इस दौरान सभी ने मास्क पहनते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी की.
शहर में पुलिस और आरएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला है. इस फ्लैग मार्च को उपखंड अधिकारी रोहित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुभाष खोजा और थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह के नेतृत्व में रवाना किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान नियमों की पालना और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की गई.
ये पढ़ें- बाड़मेरः लॉकडाउन की पालना के लिए चौहटन प्रशासन के अधिकारी हुए मुस्तैद
वहीं दो किलोमीटर तक निकले मार्च में कोरोना संक्रमण के दौरान विपरित परिस्थिति में भी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे जवानों का जनता ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों की छतों से तालियां बजाकर पुलिस का उत्साहवर्धन किया. पुलिस ने भी सभी आम जनता को उचित निर्देश देते हुए उनका आभार माना. फ्लैग मार्च के दौरान छोटे-छोटे बच्चे भी मास्क लगाकर पुलिस का स्वागत करने बाहर निकले. वहीं शहर के मुख्य बाजार में सड़क पर स्लोगन लिख कर लॉकडाउन की पालना करने का संदेश दिया गया.