चौहटन (बाड़मेर). जिले के चौहटन में कोरोना महामारी के चलते लागू मॉडिफाइड लॉकडाउन एवं धारा-144 की पालना को लेकर प्रशासन ने फिर से सख्त कदम उठाए हैं. दुकानें खोलने का समय निश्चित करने के बावजूद कई दुकानदार समय की पालना नहीं कर रहे थे. वहीं बेवजह आवाजाही भी बढ़ रही थी.
एसडीएम वीरमाराम ने कस्बे की स्थिति का जायजा लेकर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों को निर्देश देकर प्रोटोकॉल और नियमों की पालना करवाने के लिए जिम्मेदारी दी है. स्वयं एसडीएम वीरमाराम दुकानों पर पहुंचकर प्रोटोकॉल लागू करने के निर्देश देते दिखे. वहीं थानाधिकारी प्रेमाराम चौधरी ने मय जाप्ता बाजार में गश्त लगातार निगरानी कर रही है.
पढ़ेंः अन्नदान अभियान के तहत अब तक 50 हजार से अधिक लोगों को कराया भोजन
उन्होनें बेवजह आवाजाही कर रहे और नियम विरुद्ध चल रहे 25 वाहनों के चालान काटे. वहीं उन्होने 10 वाहनों को सीज किया. अधिकारियों ने लोगों को घरों में रहने और बेवजह आवाजाही नहीं करने की हिदायत दी. वहीं उन्होंने दुकानदारों को समय की पालना करने और प्रोटोकॉल के अनुसार सोशल डिस्टेंस के सभी फॉर्मूले लागू करने के निर्देश दिए.