धौलपुर: जिले में आंगई थाना क्षेत्र में करौली-धौलपुर 11बी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. उनके शव मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं.
आंगई थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल जगदीश ने बताया कि पहली घटना आंगई थाना क्षेत्र में करौली-धौलपुर राजमार्ग पर जोरघड़ी हनुमान मंदिर के पास हुई. इसमें धौलपुर के वार्ड चार के 26 वर्षीय मुकेश पुत्र रामसिंह कुशवाह घायल हो गया. उसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने आंगई राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन घायल मुकेश की गंभीर हालत को देख ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर बाड़ी रेफर कर दिया. बाड़ी से भी उसे उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर रेफर कर दिया, लेकिन जब तक मुकेश ने दम तोड़ दिया था.
पढ़ें: भरतपुर में सड़क हादसों का डरावना आंकड़ा, एक साल में गई 299 की जान
उन्होंने बताया कि दूसरी घटना थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी पर ही चिलाचौंद के पास हुई. इसमें टेंपो चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे वह पलट गया. इससे टेंपो में सवार करीब दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई. उन्हें एंबुलेंस से बाड़ी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ सवारियों को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर रेफर कर दिया.
यहां उपचार के दौरान जिले के आंगई थाने के झिन्ना का पुरा गांव के 45 वर्षीय घायल राजेन्द्र पुत्र फोदलिया जाटव की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची आंगई थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिए. हेड कांस्टेबल जगदीश ने बताया कि परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बिलखते रह गए मुकेश के बच्चे: हादसे में मृत धौलपुर के वार्ड चार के मुकेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसके दो बड़े भाइयों की शादी नहीं हुई थी. उनकी कई वर्षों पहले मौत हो चुकी है. मुकेश की पत्नी तुलसा की 7 वर्ष पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है. अब मुकेश के दो बच्चे हैं. इनमें 12 वर्षीय पुत्री श्रिया और 9 वर्षीय पुत्र देवू हैं. इनके लालन-पालन का काम मुकेश की 40 वर्षीय भाभी गुलाबदेई कर रही थी. पिता की मौत के बाद दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.