कोटा: शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में 1 साल की मासूम की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि मासूम की हत्या उसके सौतेले पिता ने की है. आरोपी फरार हो गया है. इस मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है. बालिका के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है. एडिशनल एसपी कालूराम वर्मा ने बताया कि बच्ची की मां उसे अस्पताल लेकर आई थी. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. बच्ची का सौतेला पिता उसे पसंद नहीं करता था.
मामले के अनुसार मृतक बालिका की मां कोमल की पहली शादी इटावा इलाके में हुई थी, लेकिन पति से अनबन के चलते वह उसे छोड़कर कोटा आ गई. उसके 1 साल 1 महीने की बेटी लक्ष्मी है. परिजनों ने दो महीने पहले ही कोमल का नाता विवाह डीसीएम निवासी 25 वर्षीय जितेंद्र के साथ किया था. परिजनों का आरोप है कि लंबे समय से लक्ष्मी को जितेंद्र परेशान करता था और मारपीट भी करता था. उसे इस संबंध में आगाह भी किया था. मकर संक्रांति पर इस संबंध में झगड़ा भी हुआ था.
लक्ष्मी को वह दूसरे की औलाद बताकर चिढ़ता था. आज सुबह कोमल उनके घर पर आई, तब लक्ष्मी लहूलुहान थी. इसके बाद उसे जेके लोन अस्पताल लेकर गए. जहां पर कुछ देर भर्ती रहने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में कोमल का कहना है कि सुबह जब जाकर उठी थी, तब बेटी जागी नहीं थी. तब वह बच्ची को अपने पिता के घर लेकर गई और फिर अस्पताल गई. जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. कोमल का आरोप है कि जितेंद्र ने लक्ष्मी के साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया. इसी के चलते उसकी मौत हुई.
पढ़ें: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मासूम की मौत, परिवार में पसरा मातम - ELECTROCUTION IN JHALAWAR
मेडिकल बोर्ड से हुए पोस्टमार्टम में प्रथम दृष्टया हत्या का प्रकरण सामने आया है. बालिका के शरीर पर कई चोटों के निशान भी हैं. इस मामले में सौतेले पिता पर हत्या का आरोप लगाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए भी टीम भेजी गई है.