बाड़मेर. पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करते समय मारे गए घुसपैठिए का शव लेने से इनकार कर दिया है. शनिवार को बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग हुई. जिसमें पाकिस्तान ने शव लेने से इंकार कर दिया. रविवार को एक बार फिर से फ्लैग मीटिंग होगी. अगर उसमें भी पाकिस्तान शव लेने से इंकार करता है तो डीएनए प्रिजर्व करके शव को भारत में ही दफना दिया जाएगा.
पढ़ें: बाड़मेर : भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी को BSF के जवानों ने मार गिराया
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि शव को बाड़मेर जिला मुख्यालय लाया जा रहा है, जहां पर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में शव को डी फ्रिज में रखवाया जाएगा. बता दें कि बीएसएफ के जवानों ने देर रात भारतीय सीमा में एक घुसपैठिए को मार गिराया था. घटना देर रात बाड़मेर जिले के बाखासर से लगती पाकिस्तान सीमा की बताई जा रही है.
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात 12 बजकर 40 मिनट पर एक व्यक्ति पाकिस्तान साइड से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा था. जिसके बाद बीएसएफ ने घुसपैठिए को चैलेंज किया. लेकिन घुसपैठिए ने भागना जारी रखा. जिसके बाद बीएसएफ ने फायरिंग की जिसमें उसकी मौत हो गई.
पढ़ें: बाड़मेर पुलिस का बड़ा खुलासा...भारत में पाकिस्तान से ऐसे पहुंचाए जाते थे जाली नोट
एसपी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जो फेंसिंग है, उसमें उस घुसपैठिए की शर्ट का टुकड़ा फसा हुआ मिला है. जिससे साफ है कि घुसपैठिया पाकिस्तान की साइड से आया था. गौरतलब है कि इसी बॉर्डर से लाखों रुपए के नकली नोटों का खुलासा बाड़मेर पुलिस ने शुक्रवार को किया था. जिसमें बताया गया था कि चार तस्करों ने किस तरीके से लाखों रुपए की नकली नोटों की खेप को पाकिस्तान से लाकर जिले के इलाकों में बांटे हैं. जिसको लेकर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की तरफ से जांच की जा रही है.