बाड़मेर. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ केंद्र सरकार ने अब छात्राओं की सेहत के लिए नई पहल की शुरुआत की है. इसी क्रम में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत कॉलेज को 2 करोड़ का फंड मिला था. इस फंड से कॉलेज में 1200 छात्राओं के लिए जिम खोला गया है. इसमें सुबह 6 से 8 बजे तक का समय रखा गया है.
बता दें कि प्रदेश के पहले सरकारी महाविद्यालय में जिम खोला गया है. पहला और इकलौत महिला जिम बाड़मेर के श्री मुल्तान मत दीक्षा जेड महिला महाविद्यालय में शुरू हुआ. इस मौके पर सैकड़ों कॉलेज छात्राओं की मौजूदगी में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने इसका शुभारंभ किया.
राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत मिले बजट में से छात्राओं के लिए जिम बनाया गया. कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर घनश्याम के अनुसार यह अपने आप में अनूठा प्रयोग है. इसके पीछे उद्देश्य है कि छात्राएं शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहें. क्योंकि बाड़मेर में महिलाओं के लिए कोई अलग से जिम नहीं है. जो जिम है वह इतने पैसे लेते हैं कि हर किसी के लिए सुविधाजनक नहीं है.
वहीं छात्राओं का कहना है कि बाड़मेर में जो जिम है. वह महिलाओं के लिए अलग से नहीं है. इसलिए घर वाले जाने नहीं देते थे. लेकिन अब कॉलेज के अंदर जिम खुला है. इस बात की उन्हें बहुत खुशी है. अब वे कुछ देर प्रैक्टिस भी कर सकती हैं.