बाड़मेर. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के पॉजिटिव मामलों में इजाफा हो रहा है. बाड़मेर जिले में बुधवार को कोरोना के नए 10 नए पॉजिटिव केस आए हैं. वहीं बाड़मेर जिले में कोरोना से पहली मौत हुई है. एक 54 साल की कोरोना संक्रमित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार 20 दिन पहले शहर के शिव नगर निवासी एक महिला की तबीयत बिगड़ी तो उसे बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. वहां 3 दिन भर्ती रखने के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. जोधपुर में भी महिला का 3 दिन तक इलाज चला था. उसके बाद से महिला अपने घर पर थी. मंगलवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ने पर महिला को बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया.वहीं महिला की बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे मौत हो गई. इस दौरान जांच के लिए महिला के सैंपल मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे, बुधवार को आई रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया ने बताया कि, 54 साल एक महिला को मंगलवार देर रात अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं बुधवार सुबह उस महिला के सैंपल लिए गए थे, लेकिन इस बीच महिला की मौत हो गई. महिला की रिपोर्ट अभी कोरोना पॉजिटिव आई है. हालांकि महिला को और भी कई तरह बीमारियां थी. महिला का दमा, हार्ट और और शुगर जैसे रोगों ग्रस्त होना बताया जा रहा है.
ये पढ़ें: बाड़मेरः पानी की किल्लत से परेशान लोगों का प्रदर्शन, अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी
बता दें कि, बाड़मेर में बुधवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 154 हो गई है. जिसमें से बुधवार को एक महिला की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं जिले में अब तक 108 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. जिले में फिलहाल 45 एक्टिव केस हैं.