बाड़मेर. रेगिस्तानी इलाके को हरा-भरा करने की कवायद चल रही है. जिसके तहत जिले के 689 ग्राम पंचायतों में डेढ़ लाख पौधे लगेंगे. बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में 1 हजार पौधेरोपित कर अभियान का आगाज किया.
बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में जिला कलेक्टर लोकबंधु, विधायक मेवाराम जैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनु की उपस्थिति मेडिकल कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण किया गया. इसकी शुरुआत मेडिकल कॉलेज में करीब 1000 पौधे लगाकर की गई.
यह भी पढ़ें. जोधपुरः सोनू सूद की मदद से हार्ट की सफल सर्जरी करवा कर घर लौटी 20 दिन की सोनू
महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम वन महोत्सव के तहत सोमवार को सरहदी जिले बाड़मेर के जालीपा ग्राम पंचायत स्थित मेडिकल कॉलेज में पौधारोपण किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु यादव, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मनरेगा कार्यक्षेत्रों में सघन पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गई.