बाड़मेर. 14 जनवरी को मकर सक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. मकर संक्रांति के पर्व को लेकर बाड़मेर में 1 दिन पहले ही खरीदारी का दौर शुरू हो गया. बाजारों में रौनक देखने को मिली. महिलाएं तिल के लड्डू और तिल से बनी खाद्य सामग्री को खरीदती हुई नजर आई. इसके साथ ही दान पुण्य को लेकर भी खरीदारी की गई. वहीं दूसरी ओर मकर सक्रांति के दिन आसमान में उड़ने वाली पतंगों की भी बाजार में बिक्री हुई. इस दौरान पतंगों की दुकान पर खरीदारों की भीड़ नजर आई.
पतंग दुकानदारों के अनुसार मकर सक्रांति को लेकर बच्चे बड़े पतंगों की खरीदारी को लेकर आ रहे हैं. इस बार बच्चों को लेकर कई तरह की पतंगे बाजार में आई हैं. जिसमें जेठालाल, मोदी, मोटू पतलू जैसे कई तरह के पतंगों की वैरायटी बाजार में उपलब्ध है, जिसको लेकर बच्चों में बढ़ा क्रेज नजर आ रहा है. इसके साथ ही कानपुर का मांझा की भी मांग है. जबकि दुकानदारों के अनुसार चाइनीस मांझा की मांग ग्राहकों की ओर से की जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद चाइनीज मांझा बेचना बंद कर दिया है.
पतंग दुकानदार जाकिर के अनुसार कोविड-19 के मद्देनजर इस बार बिक्री में कमी जरूर आई है. पहले जहां हम 45 लाख रुपए की पतंग की खरीदारी करते थे, लेकिन इस बार में हमने दो लाख रुपए की ही पतंगों की खरीदी की है. उम्मीद है कि ये बिक जाएगी.
पढ़ें- पीडी खातों के विरोध में सरपंच उतरे सड़कों पर, मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बता दें कि हर साल 14 जनवरी को मकर सक्रांति का पर्व देश भर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन दान पुण्य किया जाता है जबकि बच्चे बड़े घरों की छतों पर दिनभर पतंगबाजी करते हैं और आसमान पूरी तरह पतंगों से भरा नजर आता है.