बाड़मेर. भाजपा को लोकसभा चुनाव में मिले रिकॉर्ड बहुमत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं बाड़मेर-जैसलमेर से निर्वाचित हुए सांसद कैलाश चौधरी ने तो राजस्थान में भी सत्ता परिवर्तन का दावा कर दिया है. जीत से उत्साहित चौधरी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा है कि आने वाले दिनों में राजस्थान में भी सत्ता परिवर्तन हो सकता है क्योंकि कांग्रेस के कई विधायक भाजपा के संपर्क में है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में 25 की 25 लोकसभा सीटें भाजपा ने जीती है. ऐसे में अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वह अपने बेटे की भी सीट नहीं बचा पाए है. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से कैलाश चौधरी ने कांग्रेस के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह को तीन लाख 23 हजार वोटों से हराया है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले मानवेंद्र सिंह स्वाभिमान सम्मेलन कर भाजपा का दामन छोड़ दिया था और कांग्रेस ज्वाईन कर दी थी.