सिवाना (बाड़मेर). सिवाना उपखंड के तेलवाड़ा गांव में अरावली पर्वतमाला की हेरावल की पहाड़ियों की गोद में स्थित पौराणिक गोगाजी महाराज मंदिर प्रांगण में सोमवार को नवरात्रि के अंतिम दिन महंत जगदीश गिरी महाराज के सानिध्य में वार्षिक मेले का आयोजन हुआ. वहीं सोमवार को सुबह से शाम तक भक्तों का दर्शन हेतु भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा रहा.
गोगाजी मेला का हर वर्ष की भांति धार्मिक अनुष्ठानों के साथ का आयोजन हुआ है. हिंदू धर्म का बड़ा महीना और रामनवमी होने के साथ-साथ गोगा भक्तों ने गोगा नवमी बड़ी धूमधाम से मनाई. मेले में मारवाड़ के बाड़मेर, जालोर, पाली और सिरोही के अलावा गुजरात राज्य से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में दर्शन-पूजन कर प्रसाद चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामनाएं की.
साथ ही मंदिर के गादीपति दूधेश्वर महादेव मठ गाजियाबाद जगदीश गिरी महाराज के भक्तों ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. मेला व्यवस्था समिति की ओर से मेला मैदान में हाट बाजार लगाया गया. मेले में श्रद्धालुओं ने हाट बाजार में खिलौने, मिट्टी के बर्तन लोहे के बर्तन सहित अन्य उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी का लुत्फ उठाया.
यह भी पढ़ें. एडीजी क्राइम ब्रांच और आईजी जोधपुर पहुंचे पचपदरा पुलिस थाने, RTI कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत की ली जानकारी
कोटा के सांगोद में निकली माताजी की नेजा सवारी
वहीं कोटा के सांगोद नगर में नवरात्र के दौरान माता की भक्ति और आस्था का अनूठा संगम सोमवार देखने को मिला. यहां निकली माताजी की नेजा सवारी निकली. चार हाटड़ी और माणसगाया मोहल्ले से नेजा सवारी शुरू हुई. सवारी में माताजी की प्रतिमाओं को फूलों से बने देव विमान में स्थापित किया गया. दोनों मंदिरों की सवारी अपने परंपरागत मार्गो से होते हुए खाड़ा परिसर पहुंची. वहीं सवारी में शामिल दोनों मंदिरों के माताजी के देव विमानों के गणेशकुंज पहुंचने पर महाआरती की गई.
यह भी पढ़ें. बाड़मेर : कांगों मरीज के घर पहुंचे CMHO, इलाके के लोगों को दी बीमारी की जानकारी
जहां दोनों देव विमानों को गंगा स्नान और पूजा की रस्म के बाद मां ब्रह्माणी के मंदिर पर दोनों देव विमानों की सामूहिक आरती की गई. माली समाज के दो अलग-अलग मंदिरों से निकली सवारी में सभी समाजों के बड़ी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु मौजूद रहे.