ETV Bharat / state

Barmer Crime News : ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप - Barmer police

बुधवार रात को मालगाड़ी की चपेट में आने से मां व उसके तीन वर्षीय पुत्र की मौत हो गई. मृतका के पीहर पक्ष ने दहेज हत्या व दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले (Barmer Police) की जांच कर रही है.

दहेज के लिए प्रताड़ित
दहेज के लिए प्रताड़ित
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 9:14 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना उपखंड के मोकलसर के पास बुधवार रात को मालगाड़ी की चपेट में आने से मां व उसके तीन वर्षीय पुत्र की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है, शवों की शिनाख्त के बाद सिवाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं आज पीहर पक्ष ने पुलिस थाने में दहेज लिए प्रताड़ित व हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है.

गुरुवार दोपहर बाद मृतका के पीहर पक्ष ने सिवाना पहुंचकर पुलिस थाने में दहेज हत्या व दहेज के लिए प्रताड़ित करने को लेकर मृतिका के पति, सास-ससुर, जेठ-जेठानी एवं ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मिली जानकारी के अनुसार मृतका के भाई नेमाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहन ममता की शादी 4 वर्ष पूर्व मायलावास निवासी सोमाराम मेघवाल से हुई थी. प्रताड़ना के चलते बुधवार दोपहर 3 बजे ममता घर से निकल गयी थी. रात को करीब 9 बजे मोकलसर बीएसएनएल टॉवर के पीछे ममता ने अपने तीन वर्षीय बेटे प्रवीण के साथ मालगाड़ी के आगे आकर आत्महत्या कर ली थी.

पढ़ें: chittorgarh: आठ दिन से लापता था युवक, रिश्तेदार के कुएं से सड़ी गली हालत में मिला शव

घटना को लेकर बालोतरा डीवाईएसपी धनफूल मीणा ने बताया कि मृतका के भाई ने दहेज हत्या व दहेज के लिए प्रताड़ित (Dowry case in Barmer) करने को लेकर पति सोमाराम, ससुर हंजारीराम, सास धमकी देवी एवं जेठ-जेठानी व परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें: Alwar Crime News : लावारिश पशु पकड़ने गई नगर परिषद की टीम पर हमला, मची भगदड़...3 गंभीर घायल

चार वर्ष पहले हुई थी शादी...

विवाहिता की शादी चार वर्ष पहले सोमाराम मेघवाल के साथ हुई थी. उसका तीन वर्षीय इकलौटा बेटा था. विवाहिता का पीहर जालोर के बालवाड़ा गांव में है. पीहर पक्ष आने पर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनोंं को सुपुर्द किया.

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना उपखंड के मोकलसर के पास बुधवार रात को मालगाड़ी की चपेट में आने से मां व उसके तीन वर्षीय पुत्र की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है, शवों की शिनाख्त के बाद सिवाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं आज पीहर पक्ष ने पुलिस थाने में दहेज लिए प्रताड़ित व हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है.

गुरुवार दोपहर बाद मृतका के पीहर पक्ष ने सिवाना पहुंचकर पुलिस थाने में दहेज हत्या व दहेज के लिए प्रताड़ित करने को लेकर मृतिका के पति, सास-ससुर, जेठ-जेठानी एवं ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मिली जानकारी के अनुसार मृतका के भाई नेमाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहन ममता की शादी 4 वर्ष पूर्व मायलावास निवासी सोमाराम मेघवाल से हुई थी. प्रताड़ना के चलते बुधवार दोपहर 3 बजे ममता घर से निकल गयी थी. रात को करीब 9 बजे मोकलसर बीएसएनएल टॉवर के पीछे ममता ने अपने तीन वर्षीय बेटे प्रवीण के साथ मालगाड़ी के आगे आकर आत्महत्या कर ली थी.

पढ़ें: chittorgarh: आठ दिन से लापता था युवक, रिश्तेदार के कुएं से सड़ी गली हालत में मिला शव

घटना को लेकर बालोतरा डीवाईएसपी धनफूल मीणा ने बताया कि मृतका के भाई ने दहेज हत्या व दहेज के लिए प्रताड़ित (Dowry case in Barmer) करने को लेकर पति सोमाराम, ससुर हंजारीराम, सास धमकी देवी एवं जेठ-जेठानी व परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें: Alwar Crime News : लावारिश पशु पकड़ने गई नगर परिषद की टीम पर हमला, मची भगदड़...3 गंभीर घायल

चार वर्ष पहले हुई थी शादी...

विवाहिता की शादी चार वर्ष पहले सोमाराम मेघवाल के साथ हुई थी. उसका तीन वर्षीय इकलौटा बेटा था. विवाहिता का पीहर जालोर के बालवाड़ा गांव में है. पीहर पक्ष आने पर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनोंं को सुपुर्द किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.