बाड़मेर. भाजपा से बागी होकर विधानसभा चुनाव में निर्दलीय बाजी मारने के बाद जयपुर से पहली बार बाड़मेर लौटी नवनिर्वाचित विधायक डॉ प्रियंका चौधरी के स्वागत में लोगों का हजूम उमड़ पड़ा. जिले की सीमा में प्रवेश के साथ ही जगह-जगह पर डॉ प्रियंका चौधरी का लोगों ने स्वागत किया.
विचारधारा अब भी वही है : डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा कि मैंने अपना राजनीतिक जीवन भारतीय जनता पार्टी से शुरू किया था. लेकिन परिस्थितियों ऐसी रहीं कि निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा, लेकिन विचारधारा अभी भी वही है. उन्होंने कहा कि हमेशा राष्ट्रवाद विचारधारा के साथ काम किया है और आगे भी करेंगे. बाड़मेर के विकास के लिए सरकार साथ मिलकर अच्छा काम करेंगे.
पढ़ें: RLP ने भाजपा से बागी प्रियंका चौधरी को दिया समर्थन, कहा- इनके परिवार का बाड़मेर पर बड़ा एहसान है
प्रदेश को मिला अच्छा नेतृत्व: भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा कि भाजपा कैडर बेस पार्टी है. इसमें कुछ भी हो सकता है. ऐसा निर्णय पहली बार नहीं हुआ बल्कि पहले भी कई बार हुए हैं. डॉ चौधरी ने कहा कि वो बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं. संगठन में सालों से मेहनत की है. पार्टी ने उनकी मेहनत को पहचाना है, इसलिए उन्हें आगे लेकर आए हैं.
पढ़ें: प्रियंका चौधरी का टिकट कटने से समर्थकों का फूटा गुस्सा, जमकर किया विरोध प्रदर्शन
डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा कि भजनलाल शर्मा ने बहुत बार बाड़मेर प्रवास किया है और उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है. जब कभी भी मैं कहीं कमजोर पड़ी, तो उन्होंने कहा प्रियंका आप हिम्मत रखो, पार्टी आपके साथ है. डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि वो (भजनलाल शर्मा) बहुत अच्छा कार्य करेंगे. राजस्थान को बहुत अच्छा नेतृत्व मिला है, तो निश्चित रूप से राजस्थान विकास की दिशा में आगे कदम बढ़ाएगा.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद से ही बाड़मेर सीट चर्चाओं में थी. बीजेपी ने यहां सबसे मजबूत चेहरे प्रियंका चौधरी की टिकट काट दी. जिसके बाद प्रियंका चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और कांग्रेस के तीन बार के विधायक और चौथी बार प्रत्याशी मेवाराम जैन को हराकर जीत का परचम लहराया.