ETV Bharat / state

विधायक मेवाराम जैन बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का लिया जायजा - बाड़मेर मेडिकल कॉलेज

विधायक मेवाराम जैन लगातार बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं. विधायक मेवाराम जैन ने रविवार को बाड़मेर जिला अस्पताल का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड के हालातों को लेकर बैठक कर समीक्षा की.

barmer medical college,  mla mewaram jain
विधायक मेवाराम जैन बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:11 PM IST

बाड़मेर. विधायक मेवाराम जैन लगातार बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं. विधायक मेवाराम जैन ने रविवार को बाड़मेर जिला अस्पताल का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड के हालातों को लेकर बैठक कर समीक्षा की.

पढ़ें: लॉकडाउन से पहले पलायन : 10 मई से प्रदेश में लॉकडाउन हो रहा शुरू...बाड़मेर से प्रवासी मजदूरों का पलायन

बाड़मेर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बाड़मेर जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेड फुल हो चुके हैं. हालात यह है कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक बेड पर दो दो मरीज उपचाररत हैं. ऐसे में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन लगातार अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं. विधायक ने रविवार को बाड़मेर जिला अस्पताल का दौरा कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

विधायक मेवाराम जैन

इसके बाद विधायक मेवाराम जैन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 के हालातों की समीक्षा की और साथ ही जिला अस्पताल में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल में मरीजों की तीन कैटेगरी बनाई गई है. सामान्य और मध्यम हालातों वाले मरीजों को कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए. बता दें कि कल और आज में 100 मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया था कि जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों का इलाज किया जा सके.

कन्या महाविद्यालय के कोविड केयर सेंटर में 70 मरीजों को शिफ्ट किया गया ताकि अस्पताल में गंभीर मरीजों को बेड मिल सके और गंभीर रोगियों की जान बचाई जा सके और इसके साथ ही अस्पताल में मरीजों के साथ केवल एक अटेंडेंट को ही रखने की अनुमति दी गई. अस्पताल में बेवजह लोगों की आवाजाही रोकने के लिए पुलिस को भी तैनात किया गया है. वही साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर परिषद को सौंपी गई है.

इसके साथ विधायक मेवाराम जैन ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 को लेकर हालात भी है तो चिंताजनक, ऐसे में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का आमजन पालन करें अन्यथा हालात बेकाबू हो जाएंगे और सरकार को मजबूरन सख्ती करनी पड़ेगी और साथ ही आगामी दिनों में होने वाली शादियों को भी टालने की अपील की.

गिड़ा मुख्यालय पर खुलेगा कोविड केयर सेंटर

बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ते कोरोना की रोकथाम के लिए पंचायत समिति गिड़ा में रविवार को जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. जिसमें गिड़ा मुख्यालय पर कोविड केयर सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया.

बाड़मेर. विधायक मेवाराम जैन लगातार बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं. विधायक मेवाराम जैन ने रविवार को बाड़मेर जिला अस्पताल का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड के हालातों को लेकर बैठक कर समीक्षा की.

पढ़ें: लॉकडाउन से पहले पलायन : 10 मई से प्रदेश में लॉकडाउन हो रहा शुरू...बाड़मेर से प्रवासी मजदूरों का पलायन

बाड़मेर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बाड़मेर जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेड फुल हो चुके हैं. हालात यह है कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक बेड पर दो दो मरीज उपचाररत हैं. ऐसे में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन लगातार अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं. विधायक ने रविवार को बाड़मेर जिला अस्पताल का दौरा कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

विधायक मेवाराम जैन

इसके बाद विधायक मेवाराम जैन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 के हालातों की समीक्षा की और साथ ही जिला अस्पताल में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल में मरीजों की तीन कैटेगरी बनाई गई है. सामान्य और मध्यम हालातों वाले मरीजों को कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए. बता दें कि कल और आज में 100 मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया था कि जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों का इलाज किया जा सके.

कन्या महाविद्यालय के कोविड केयर सेंटर में 70 मरीजों को शिफ्ट किया गया ताकि अस्पताल में गंभीर मरीजों को बेड मिल सके और गंभीर रोगियों की जान बचाई जा सके और इसके साथ ही अस्पताल में मरीजों के साथ केवल एक अटेंडेंट को ही रखने की अनुमति दी गई. अस्पताल में बेवजह लोगों की आवाजाही रोकने के लिए पुलिस को भी तैनात किया गया है. वही साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर परिषद को सौंपी गई है.

इसके साथ विधायक मेवाराम जैन ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 को लेकर हालात भी है तो चिंताजनक, ऐसे में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का आमजन पालन करें अन्यथा हालात बेकाबू हो जाएंगे और सरकार को मजबूरन सख्ती करनी पड़ेगी और साथ ही आगामी दिनों में होने वाली शादियों को भी टालने की अपील की.

गिड़ा मुख्यालय पर खुलेगा कोविड केयर सेंटर

बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ते कोरोना की रोकथाम के लिए पंचायत समिति गिड़ा में रविवार को जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. जिसमें गिड़ा मुख्यालय पर कोविड केयर सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.