बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना से प्रदेश की जनता की रक्षा में कार्यरत राज्य कर्मचारियों, संविदा एवं मानदेय पद कार्यरत कार्मिकों का निर्भिक होकर कार्य करने पर उनकी सामाजिक सुरक्षा हेतु 50 लाख रुपये की बीमा येाजना की घोषणा की गई है. पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत किया और उनका आभार जताया. साथ ही मुख्यमंत्री से प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मियों और समाचार पत्र वितरकों को भी कोरोना से संक्रमण से दुर्घटना होने पर 50 लाख की बीमा योजना में सम्मिलित करने की मांग की.
विधायक ने कहा कि देश में लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ और सजग प्रहरी के रूप में सदैव हर परिस्थिति, संकटकाल और आपदाओं में कार्य करने वाले हमारे प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के कार्मिक जो आम आदमी की समस्या, सरकार की मंशा एवं निर्देशों को आपस में एक दूसरे तक पहुचानें के लिए एक सेतु का कार्य करते हैं. साथ ही जिम्मेदार व सुनागरीक होने की भूमिका निभाते हैं.
हमारे प्रहरी एवं योद्धा जो महामारी कोरोना में भी अपनी जान जोखीम में डाल कर दूरदराज के इलाकों एवं देश के कोने-कोने में पहुंचकर जनता के दर्द को सरकार तक और सरकार के निर्देश एवं लोक कल्याणकारी येाजनाओं को आमजन तक पहुंचा रहे हैं. शासन, प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा एवं अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं.
पढ़ेंः Corona: मुस्लिम महासभा की अपील, कहा- घरों में रहें, सुरक्षित रहें और देश को भी सुरक्षित रखें
इस प्रकार के इनके उत्कृष्ट कार्यों एवं उदाहरणीय समाज सेवा को दृष्टिगत रखते हुए प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मियों के साथ ही समाचार पत्र वितरकों को भी वैश्वीक महामारी कोरोना (कोविड-19) से संक्रमण से दुर्घटना होने पर राज्य कर्मचारियों, संविदा एवं मानदेय पद कार्यरत कार्मिकों की भांति ही 50 लाख की बीमा योजना में सम्मिलित किया जाए, ताकि वे अपने दायित्व का निर्वहन सेवाभाव से कर सकें.