ETV Bharat / state

विधायक और जिला कलेक्टर ने जिला अस्पताल को कोविड वॉर्डों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 6:35 PM IST

बाड़मेर के कार्यवाहक जिला कलेक्टर मोहन दान रतनू ,बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई ने शनिवार को जिला अस्पताल के कोविड वार्डों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

विधायक और जिला कलेक्टर पहुंचे जिला अस्पताल,  कोविड वॉर्डों का किया निरीक्षण, MLA and District Collector reached district hospital,  inspected covid wards, Instructions given to officers
विधायक और जिला कलेक्टर ने देखे कोविड वार्ड

बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर के चलते लगातार संक्रमण फैलता जा रहा है. सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना मरीजों की संख्या में भी दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. इसके चलते चिकित्सा व्यवस्था भी लड़खड़ाने लगी है. इसे देखते हुए शनिवार को बाड़मेर के कार्यवाहक जिला कलेक्टर मोहन दान रतनू ,बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई ने जिला अस्पताल के कोविड वार्डों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कोविड वॉर्ड मे भर्ती मरीजों से उनका कुशलक्षेम पूछा. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के आसेरी, पीएमओ बीएल मंसूरिया और सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल बिश्नोई मौजूद रहे.

विधायक और जिला कलेक्टर ने देखे कोविड वार्ड

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: आइसोलेशन वार्ड में महिला सहित चार लोगों की मौत, कारणों का खुलासा नहीं

विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि जिले में लगातार कोविड-19 का संक्रमण चल रहा है. ऐसे में आज जिला अस्पताल और कोविड वार्डों का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं को देखा है और जो कमियां सामने आई हैं उसे दूर करने को लेकर चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए राजकीय अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं को इतिहास के तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर का अतिरिक्त स्टॉक रखने रेमेडीज इंजेक्शन का पर्याप्त स्टॉक रखने, साफ सफाई इत्यादि तमाम मुद्दों पर गंभीरता से विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए हैं.

उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल परिसर में लगे ऑक्सीजन प्लांट में आ रही टेक्निकल खराबी को लेकर इंजीनियर को बुलाकर आज ही इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं. विधायक ने आमजन से अपील करते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा है. बाड़मेर कार्यवाहक जिला कलेक्टर मोहनदान रतनू ने बताया कि कोरोना की दूसरी वेव को देखते हुए विधायक, एडीएम के साथ चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर के चलते लगातार संक्रमण फैलता जा रहा है. सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना मरीजों की संख्या में भी दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. इसके चलते चिकित्सा व्यवस्था भी लड़खड़ाने लगी है. इसे देखते हुए शनिवार को बाड़मेर के कार्यवाहक जिला कलेक्टर मोहन दान रतनू ,बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई ने जिला अस्पताल के कोविड वार्डों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कोविड वॉर्ड मे भर्ती मरीजों से उनका कुशलक्षेम पूछा. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के आसेरी, पीएमओ बीएल मंसूरिया और सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल बिश्नोई मौजूद रहे.

विधायक और जिला कलेक्टर ने देखे कोविड वार्ड

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: आइसोलेशन वार्ड में महिला सहित चार लोगों की मौत, कारणों का खुलासा नहीं

विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि जिले में लगातार कोविड-19 का संक्रमण चल रहा है. ऐसे में आज जिला अस्पताल और कोविड वार्डों का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं को देखा है और जो कमियां सामने आई हैं उसे दूर करने को लेकर चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए राजकीय अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं को इतिहास के तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर का अतिरिक्त स्टॉक रखने रेमेडीज इंजेक्शन का पर्याप्त स्टॉक रखने, साफ सफाई इत्यादि तमाम मुद्दों पर गंभीरता से विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए हैं.

उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल परिसर में लगे ऑक्सीजन प्लांट में आ रही टेक्निकल खराबी को लेकर इंजीनियर को बुलाकर आज ही इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं. विधायक ने आमजन से अपील करते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा है. बाड़मेर कार्यवाहक जिला कलेक्टर मोहनदान रतनू ने बताया कि कोरोना की दूसरी वेव को देखते हुए विधायक, एडीएम के साथ चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.