बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों को कम बिजली सप्लाई करने को लेकर गहलोत सरकार पर नाराजगी व्यक्त की. रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्थान की गहलोत सरकार पर बिजली और पानी सप्लाई को लेकर जुबानी हमले मंत्री ने कहा कि यह सरकार किसानों को 8 घंटा बिजली देने के वादे के नाम पर आई थी लेकिन हालात ये हैं कि आज भी यहां बिजली समस्या बनी हुई है. 8 घंटे क्या किसानों को 2 घंटे भी ठीक से बिजली नहीं दी जा रही है.
कैलाश चौधरी ने कहा कि आज राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर, जैसलमेर जिले में पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं. आलम यह है कि सरकार से लेकर जलदाय विभाग के अधिकारी तक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं. इसका खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. पानी की एक-एक बूंद के लिए उन्हें तरसना पड़ रहा है. इन्हीं सब वादों के साथ यह सरकार सत्ता में आई थी लेकिन कुर्सी पाने के बाद शायद नेता और कांग्रेस के मंत्री अपने वादे भूल गए हैं.
पढ़ें: जयपुर हेरिटेज निगम की समितियों को लेकर बढ़ रहा इंतजार, मंत्री खाचरियावास ने कहा- जल्द करेंगे घोषित
अकाल के हालातों पर कैलाश चौधरी ने कहा कि भारत सरकार लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. केंद्र सरकार अब राजस्थान सरकार की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद यहां के किसानों के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया जाएगा. चौधरी के अनुसार गहलोत सरकार कभी भी गिर सकती है. सरकार में रस्साकशी का खेल चल रहा है जिसका खामियाजा राजस्थान की जनता भुगत रही है. हाल यह है कि मूलभूत सुविधाओं के लिए भी यहां लोगों को तरसना पड़ रहा है.