बाड़मेर. जिले में लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्य में फंसे प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है. बता दें कि जिले में अब तक 50 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिक आ चुके हैं, लेकिन यह प्रवासी अपने साथ कोविड-19 को भी लेकर आए हैं. जिले में अब तक 82 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं
दरअसल, जिले में महाराष्ट्र से आए प्रवासियों में कोविड-19 के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुए अब प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासियों को पहले संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजने का फैसला लिया है. जिसके बाद वहां पर उनकी जांच करवाई जाएगी. बता दें कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक जिले में 50 हजार से अधिक श्रमिकों का आगमन हो चुका है और करीबन दस हजार प्रवासी श्रमिकों के आने की उम्मीद और है. उन्होंने बताया कि जिले में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले महाराष्ट्र से आए प्रवासियों में सामने आए हैं. जिसको देखते हुए सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासियों पर विशेष निगरानी रखी जाए.
पढ़ें-लॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिली तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी
उन्होंने बताया कि अब महाराष्ट्र से आने वाली प्रवासियों को पहले संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा. जहां पर उनके सैंपल लिए जाएंगे. वहीं नेगेटिव रोपोर्ट आने पर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड-19 सेंटर में भेजा जाएगा. जिससे जिले में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पर अंकुश लगाया जा सकेगा.