बाड़मेर. लॉकडाउन की वजह से देश भर में कई प्रवासी श्रमिक अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. इसी तरह बाड़मेर में भी कई राज्यों के प्रवासी श्रमिक फंसे हुए हैं और घर वापसी को लेकर लगातार कलेक्ट्रेट कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन फिर भी उनकी घर वापसी की राह आसान नहीं हो रही है.
जिसके चलते उन्होंने मंगलवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन से मुलाकात कर उनकी घर वापसी की गुहार लगाई है. जिस पर विधायक मेवाराम जैन ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि जल्द उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.
पढ़ेंः बस और ट्रेन की सुविधा नहीं मिली तो पैदल ही अपने गांव पलायन करने को मजबूर हुए प्रवासी मजदूर
बाड़मेर में फंसे प्रवासी श्रमिकों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से काम धंधे बंद हो गए हैं और अब ऐसे मुश्किल की घड़ी में भी अपनी घर जाना चाहते हैं. लेकिन उन्हें परमिशन नहीं मिल रही है. वे लगातार कलेक्ट्रेट कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कलेक्टर से उनकी मुलाकात नहीं हो रही है. ऐसे में उन्होंने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन से मुलाकात कर उन्हें अपनी पीड़ा बताते हुए घर वापसी की गुहार लगाई है. जिस पर विधायक मेवाराम जैन ने उन्हें जल्द उनकी घर वापसी करवाने का भरोसा दिलाया है.
विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से कई राज्यों के प्रवासी बाड़मेर में फंसे हुए हैं और वह लोग अपने घर जाना चाहते हैं. जिसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत हैं. 2 दिन पहले ही बाड़मेर से बिहार के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन भी भेजी गई थी, जिसमें 12 सौ लोगों को बिहार भेजा गया था. लेकिन फिर भी कई राज्यों के श्रमिक यहां पर फंसे हुए हैं और जो घर जाना चाहते हैं.
पढ़ेंः सीएम गहलोत ने BJP पर साधा निशाना, कहा- यह वक्त हिन्दू-मुस्लिम करने का नहीं है
मंगलवार को कई श्रमिक मेरे पास आए थे और अपने घर जाना चाहते हैं. इस संबंध में जिला प्रशासन से बाड़मेर में फंसे प्रवासी श्रमिकों की सूची उपलब्ध करवाने को कहा है ताकि जो लोग यहां फंसे हुए हैं और घर जाना चाहते हैं, उनके लिए बसों और ट्रेन के माध्यम से उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.
राजस्थान सरकार की मंशा है कि प्रवासी श्रमिकों को किसी तरह की परेशानी ना हो और बिना कोई किराए के उनको उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाया जाए. जिसको लेकर लगातार इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. साथ ही जो लोग बचे हुए हैं उन्हें भी जल्द उनके घर वापस पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.