ETV Bharat / state

बाड़मेर में पहली बार 'तीसरा मोर्चा'...कांग्रेस-आरएलपी ने किए जीत के दावे

पंचायती राज चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. जिसके बाद विधायक मेवाराम जैन और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष उदाराम मेघवाल मीडिया से रूबरू हुए.

बाड़मेर पंचायत चुनाव नामांकन पूरी, Barmer Panchayat election nomination complete
मीडिया से रूबरू हुए मेवाराम जैन और उदाराम मेघवाल
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:15 PM IST

बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष उदाराम मेघवाल मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर शहर और ग्रामीण पंचायत के कांग्रेस प्रत्याशियों की नामों की सूची जारी कर दी गई है. ऐसे में एक बार फिर से कांग्रेस के प्रधान और जिला प्रमुख बनाने जा रही है. वहीं, आरएलपी के जिला अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई तीसरा मोर्चा पंचायती राज चुनाव में लड़ रहा है.

मीडिया से रूबरू हुए मेवाराम जैन और उदाराम मेघवाल

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि कांग्रेस के प्रति लोगों में उत्साह है. ऐसे में कई कार्यकर्ताओं ने टिकट को लेकर अपनी दावेदारी की. हालांकि सभी को टिकट नहीं मिल पाई है, लेकिन जो कार्यकर्ता नाराज है, उन्हें मनाया जाएगा और हम सब मिलकर एक बार फिर से बाड़मेर और ग्रामीण पंचायत में प्रधान और जिला प्रमुख पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे. उन्होंने बताया कि बाड़मेर शहर और ग्रामीण पंचायत के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है. सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था तो कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल कर लिए हैं और इसके अलावा भी किसी कार्यकर्ता ने अपना नामांकन दाखिल किया है, उसे मना लेंगे.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने कहा कि पहली बार कोई तीसरा मोर्चा पंचायती राज चुनाव लड़ रहा है. ऐसे में आरएलपी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और हमने अपने प्रत्याशियों के नामांकन जमा करवा दिए हैं और सिंबल भी दे दिए हैं.

पढ़ेंः पंचायत समिति और जिला परिषद में नामांकन का अंतिम दिन, अब तक कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम नहीं किए सार्वजनिक

उन्होंने कहा कि जिला परिषद के 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिसकी सूची जारी कर दी गई है और पंचायत समिति सदस्य लगभग सभी जगह पर उतारे गए. उन्होंने कहा कि समय कम था. इसलिए सभी जगह आरएलपी के प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतर पाए हैं, लेकिन सभी प्रत्याशी नए उम्मीदवार है जो जरूर जीतेंगे.

बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष उदाराम मेघवाल मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर शहर और ग्रामीण पंचायत के कांग्रेस प्रत्याशियों की नामों की सूची जारी कर दी गई है. ऐसे में एक बार फिर से कांग्रेस के प्रधान और जिला प्रमुख बनाने जा रही है. वहीं, आरएलपी के जिला अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई तीसरा मोर्चा पंचायती राज चुनाव में लड़ रहा है.

मीडिया से रूबरू हुए मेवाराम जैन और उदाराम मेघवाल

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि कांग्रेस के प्रति लोगों में उत्साह है. ऐसे में कई कार्यकर्ताओं ने टिकट को लेकर अपनी दावेदारी की. हालांकि सभी को टिकट नहीं मिल पाई है, लेकिन जो कार्यकर्ता नाराज है, उन्हें मनाया जाएगा और हम सब मिलकर एक बार फिर से बाड़मेर और ग्रामीण पंचायत में प्रधान और जिला प्रमुख पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे. उन्होंने बताया कि बाड़मेर शहर और ग्रामीण पंचायत के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है. सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था तो कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल कर लिए हैं और इसके अलावा भी किसी कार्यकर्ता ने अपना नामांकन दाखिल किया है, उसे मना लेंगे.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने कहा कि पहली बार कोई तीसरा मोर्चा पंचायती राज चुनाव लड़ रहा है. ऐसे में आरएलपी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और हमने अपने प्रत्याशियों के नामांकन जमा करवा दिए हैं और सिंबल भी दे दिए हैं.

पढ़ेंः पंचायत समिति और जिला परिषद में नामांकन का अंतिम दिन, अब तक कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम नहीं किए सार्वजनिक

उन्होंने कहा कि जिला परिषद के 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिसकी सूची जारी कर दी गई है और पंचायत समिति सदस्य लगभग सभी जगह पर उतारे गए. उन्होंने कहा कि समय कम था. इसलिए सभी जगह आरएलपी के प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतर पाए हैं, लेकिन सभी प्रत्याशी नए उम्मीदवार है जो जरूर जीतेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.