बाड़मेर. अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की है. अपनी मांग को लेकर बाड़मेर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में विवेकानंद सर्किल से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाली. इस दौरान जबरदस्त तरीके से नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया गया. संगठन सदस्यों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ ने बताया कि देश भर में लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही हैं, इससे देश में माहौल खराब हो रहा है. ऐसे में सरकार को लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून बनाने चाहिएं और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चला कर आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें- नागौर में पेड़ पर फंदे पर लटके मिले युवक-युवती के शव, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की चर्चा
राठौड़ ने बताया कि हरियाणा के बल्लभगढ़ की निकिता तोमर को समुदाय विशेष के युवकों ने पहले प्रेम जाल में फंसाया और युवती को शादी करने एवं धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य किया. जब युवती ने बात नहीं मानी तो उसे गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को लेकर देशभर में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि विहिप और बजरंगदल की ओर से जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई है.