ETV Bharat / state

बाड़मेरः मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित ने SP से लगाई गुहार

बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना अंतर्गत एक गांव में एक दलित परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया. पीड़ित परिवार ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बताया कि आरोपी मामले को दबाने के लिए लगातार दबाव बना रहे है. पीड़ित ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है.

बाड़मेर न्यूज, barmer news, दलित परिवार पर हमला, Attack on Dalit family
एसपी को सौंपा गया ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 6:29 PM IST

बाड़मेर. जिले के गिड़ा थाना अंतर्गत एक गांव में एक दलित परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष ने रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पीड़ित उदाराम पुत्र चीमा राम मेघवाल ने बताया कि 8 जून को कुछ लोग आए और उसके परिवार के सदस्य पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें पीड़ित की मां कस्तूरी देवी को काफी चोंटे आई. इस घटना के बाद पीड़ित ने गिड़ा थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया, लेकिन मामला दर्ज कराने के बाद भी उक्त मामले में कार्रवाई नहीं हुई. वहीं आरोपी द्वारा राजीनामे का लेकर दबाव बनाया जा रहा है.

एसपी को सौंपा गया ज्ञापन

पढ़ेंः राजस्थान पुलिस ने प्रदेश के टॉप-25 मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल 9 बदमाशों को दबोचा

पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद से ही मेरा पूरा परिवार भयभीत है और परिवार के सदस्यों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. पीड़ित ने कहा कि पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. जिसकी वजह से पीड़ित को मजबूर होकर गांव छोड़ना पड़ेगा.

104 एंबुलेंस के चालक के साथ मारपीट

चूरू के सरदारशहर में 104 एंबुलेंस चालक के साथ हुई मारपीट को लेकर 108,104 एंबुलेंस के चालकों ने एसपी तेजस्विनी गौतम को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है. वहीं, एंबुलेंस यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि, यदि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो जिले के समस्त 108, 104 एंबुलेंस के चालक अपनी सेवाएं रोक देंगे.

बाड़मेर. जिले के गिड़ा थाना अंतर्गत एक गांव में एक दलित परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष ने रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पीड़ित उदाराम पुत्र चीमा राम मेघवाल ने बताया कि 8 जून को कुछ लोग आए और उसके परिवार के सदस्य पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें पीड़ित की मां कस्तूरी देवी को काफी चोंटे आई. इस घटना के बाद पीड़ित ने गिड़ा थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया, लेकिन मामला दर्ज कराने के बाद भी उक्त मामले में कार्रवाई नहीं हुई. वहीं आरोपी द्वारा राजीनामे का लेकर दबाव बनाया जा रहा है.

एसपी को सौंपा गया ज्ञापन

पढ़ेंः राजस्थान पुलिस ने प्रदेश के टॉप-25 मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल 9 बदमाशों को दबोचा

पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद से ही मेरा पूरा परिवार भयभीत है और परिवार के सदस्यों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. पीड़ित ने कहा कि पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. जिसकी वजह से पीड़ित को मजबूर होकर गांव छोड़ना पड़ेगा.

104 एंबुलेंस के चालक के साथ मारपीट

चूरू के सरदारशहर में 104 एंबुलेंस चालक के साथ हुई मारपीट को लेकर 108,104 एंबुलेंस के चालकों ने एसपी तेजस्विनी गौतम को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है. वहीं, एंबुलेंस यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि, यदि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो जिले के समस्त 108, 104 एंबुलेंस के चालक अपनी सेवाएं रोक देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.