बाड़मेर. देश में पिछले 2 महीने से लॉकडाउन है. ऐसे में गरीब-मजदूर वर्ग के लोगों को सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सामग्री दी जा रही है, लेकिन इससे मजदूर और पात्र लोग वंचित रह रहे हैं. इसी मांग को लेकर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मजदूरों और पात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा के तहत दी जाने वाली सामग्री दिलाने की मांग की.
मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से 22 मार्च से देश में काम-धंधे सब बंद हो गए हैं. इन काम-धंधे बंद होने के कारण संगठित और असंगठित क्षेत्र में जितने भी मजदूर है, वे सभी बेरोजगार हो गए हैं. उनके पास अब किसी प्रकार का कोई भी आय का साधन नहीं है और ऐसी स्थिति में सरकार की ओर से दी जाने वाली खाद्य सुरक्षा योजना के तहत भी अधिकतर मजदूरों को लाभ नहीं मिल रहा है, जिसके चलते उन मजदूर परिवारों का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है, जिसको लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.
उन्होंने कहा कि जिलेभर में मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. लॉकडाउन की वजह से श्रमिकों के कामकाज ठप हो चुके हैं और उनकी आय के सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं. लिहाजा, ऐसे में इन मजदूरों को खाद्य सुरक्षा के तहत सामग्री प्रदान की जाए, जिससे यह अपने परिवार का भरण-पोषण आसानी से कर सकें.