बाड़मेर. आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर बाड़मेर और बालोतरा संगठनों के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. यह बैठक प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर की अध्यक्षता में बाड़मेर के जसदेर धाम में आयोजित हुई. इस दौरान चंद्रशेखर ने पंचायत चुनाव नागरिकता संशोधन बिल संगठन संरचना और आने वाले दिनों में विषयों की बारीकी से जानकारी कार्यकर्ताओं को दी.
उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल संसद में पारित करवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अनुकरणीय कार्य किया है. शरणार्थियों की पीड़ा को समझ कर लिया गया यह निर्णय हिंदुस्तान की तकरीर बदलने वाला है.
चंद्रशेखर ने कहा गहलोत सरकार ग्रामीण नेतृत्व को कुचलने का प्रयास कर रही है. गरीबी मुक्ति करने के लिए और गांव के विकास के लिए कांग्रेस सरकार ने कोई काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में 750 वार्ड बीजेपी ने और 950 कांग्रेस जीती है. इस दृष्टि से कांग्रेस की राजस्थान सरकार में होते हुए भी कुछ खास नहीं कर पाई और 1 साल के भ्रष्ट शासन को जनता ने नकार दिया.
पढ़ेंः शिकारियों ने पैंथर को मारकर खींचवाई फोटों, सेल्फी वायरल होने के बाद हरकत में आया वन विभाग
उन्होंने कहा कि राजस्थान के 17 जिलों के पानी के लिए केंद्र सरकार ने योजना बनाई है. इस योजना के तहत पीने के पानी की कोई कमी को देखते हुए और उनकी विधवाओं को समझते हुए कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को उनकी योग्यता से काम मिलेगा. लोकसभा और विधानसभा में हुए हारे हुए वार्ड पर मंथन करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हमें संगठन को मजबूत करना चाहिए संगठन संरचना में सामाजिक संरचना का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम राजनीति की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए आए हैं पार्टी क्या है, क्यों चला रहे हैं, क्या उद्देश्य है, देश को पार्टी की क्यों जरूरत है इन सभी प्रश्नों के उत्तरों को हमें समझना पड़ेगा.
पढ़ेंः अमृता हाट का जिला कलेक्टर ने किया शुभारंभ, 31 दिसंबर तक चलेगा मेला
आहोर के पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि एकजुट होकर पंचायत के चुनाव को जीतने का कार्य करना है. उन्होंने कहा कि संगठन की तरफ से किए गए लक्ष्यों को बाड़मेर ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया. अपितु पूर्व में राजस्थान में हमारी सरकार की ओर से प्रारंभ किए गए कार्यों को बंद करने का कार्य किया. कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं हुए. संपूर्ण कर्ज माफी का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाई.