बाड़मेर. प्रदेश के बाड़मेर जिले में एक विवाहिता की टांके में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद उसे टांके से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना मिलने पर भाड़खा पुलिस जिला अस्पताल पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.
मामले में मृतका के पीहर पक्ष ने पति सास व जेठ पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पीहर पक्ष की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है. दरसअल जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के भाडखा गांव में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मृतका का 20 माह पूर्व भाडखा निवासी जुंझाराम के साथ विवाह हुआ था. उसके बाद से इनके बीच विवाद चल रहा था.
पढ़ें : झालावाड़: किशोर का यौन शोषण करने पर पॉक्सो कोर्ट ने जारी किए महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश
शनिवार देर शाम विवाहिता का शव घर के अंदर बने टांके में मिला घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया. मृतका के पीहर पक्ष द्वारा रिपोर्ट पेश की गई है कि शादी के 4 माह बाद से दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. वहीं कल शनिवार उसके पति ने फोन करके विवाहिता को जान से मारने की धमकी दी थी.
उन्होंने दहेज प्रताड़ना आरोप लगाते हुए पति ,सास व जेठ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया. डीवाईएसपी महिला सेल सीमा चोपड़ा ने बताया कि मृतका के चाचा ने रिपोर्ट दी है. मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.