बाड़मेर. जिले के सरली गांव में शनिवार की रात एक विवाहित महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, परिजनों की रिपोर्ट के बाद रविवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
बाड़मेर सदर थाना क्षेत्र के सरली गांव में शनिवार की रात एक विवाहित महिला ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर उक्त घटनाक्रम की जानकारी पीहर पक्ष को दी. उक्त मामले की जांच तहसीलदार प्रेम सिंह कर रहे हैं.
बाड़मेर तहसीलदार प्रेम सिंह के अनुसार शनिवार की रात 22 साल सुमन पत्नी सांगाराम ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय मोर्चरी में रखवाया और परिजनों की रिपोर्ट के बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ें- बाड़मेरः चौहटन के गांवो में टिड्डी अटैक, लहलहाते खेतों को खाली मैदान में किया तब्दील
बता दें कि 22 साल सुमन की शादी 4 साल पूर्व सरली निवासी सांगाराम के साथ हुई थी. जिसने अपने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त घटनाक्रम की जानकारी पीर पक्ष को भी स्कूल की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.