बाड़मेर. जिले में लोगों ने कारगिल विजय के विविध पहलुओं से रूबरू करवाने के लिए सीमा सुरक्षा बल की ओर से आगामी 27 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को सर्दी इलाकों में देश की सुरक्षा में फॉसिल्स के योगदान पर आधारित फोटो गैलरी और सीमा सुरक्षा बल की डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित करने के साथ हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके अलावा वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी.
उपमहानिरीक्षक सिंह ने बताया कि 24 जुलाई को सीमा चौकियों पर कारगिल विजय दिवस पर बनी 7 मिनट की डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएगी. वहीं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा.इसी तरह 25 जुलाई को सरहदी इलाकों के विद्यालयों में ड्राइंग, पेंटिंग और गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
उनके मुताबिक 26 जुलाई को शहीदों के परिजनों और गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित जवानों को सरहदी इलाकों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ उनका अभिनंदन किया जाएगा.इसके अलावा सरहदी इलाकों में शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे.
26 और 27 जुलाई को सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को सीमा सुरक्षा बल कारगिल विजय दिवस की जानकारी देने के साथ उनको प्रोत्साहित करेंगे. उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शहीदों के लिए दौड़ का आयोजन होगा. इसके आयोजन का जिम्मा 115वी वाहिनी को सौंपा गया है.