ETV Bharat / state

पत्नी के अवैध संबंध पर जताई नाराजगी, तो पत्नी के कहने पर साथ पार्टी कर रहे लोगों ने की पति की जमकर पिटाई, मौत

बाड़मेर में पत्नी के अवैध संबंधों पर आपत्ति जताने पर कुछ लोगों ने पति की जमकर पिटाई कर दी. पत्नी के पति को रास्ते से हटाने की बात कहने पर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. इससे पति अचेत हो गया. जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर (Man beaten to death in Barmer) दिया. मृतक के भाई ने पत्नी सहित कुछ लोगों के खिलाफ अपहरण, हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया है.

Man beaten to death in Barmer
पति ने पत्नी के अवैध संबंध पर जताई नाराजगी, तो साथ पार्टी कर रहे लोगों ने की जमकर मारपीट, मौत
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 11:43 PM IST

बाड़मेर. जिले में एक पति ने कुछ लोगों के साथ पार्टी के दौरान पत्नी के अवैध संबंध पर नाराजगी जाहिर की, तो पत्नी के कहने पर आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई की. अचेत अवस्था में पति को अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर (Man beaten to death in Barmer) दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.

अनुसूचित जाति जनजाति एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि जसदेर धाम इलाके का निवासी अर्जुन लाल (22) बायतु काम पर गया हुआ था. वहां से कुछ नामजद लोग उसे गाड़ी में बैठाकर घर लाए और फिर साथ में पार्टी की. इस दौरान अर्जुन लाल ने शराब के नशे में पत्नी के अवैध रिश्ते पर अपनी नाराजगी जाहिर की, तो पत्नी के कहने पर सबने मिलकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट (Man beaten for objection on his wife illicit relationship) की. बडेरा के अनुसार पत्नी ने कहा था कि अगर पति को रास्ते से हटा दिया जाए, तो वह अपने प्रेमी के साथ सुकून से जिंदगी गुजार सकेगी.

पत्नी के अवैध संबंध पर एतराज जताने पर की पति की हत्या

उन्होंने बताया कि उसके बाद अचेत अवस्था में अर्जुन लाल को अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वे गाड़ी में बैठ कर भाग गए. इस पूरे मामले को लेकर मृतक के भाई ने पत्नी सहित कुछ लोगों के खिलाफ अपहरण हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. ग्रामीण थानाधिकारी परबतसिंह ने बताया कि बीती रात युवक की मौत की जानकारी मिली थी. इसके बाद अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. गुरुवार को परिजनों ने 6-7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया. पूरे मामले की जांच बाड़मेर सीओ आनंदसिंह राजपुरोहित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड की टीम से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर. जिले में एक पति ने कुछ लोगों के साथ पार्टी के दौरान पत्नी के अवैध संबंध पर नाराजगी जाहिर की, तो पत्नी के कहने पर आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई की. अचेत अवस्था में पति को अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर (Man beaten to death in Barmer) दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.

अनुसूचित जाति जनजाति एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि जसदेर धाम इलाके का निवासी अर्जुन लाल (22) बायतु काम पर गया हुआ था. वहां से कुछ नामजद लोग उसे गाड़ी में बैठाकर घर लाए और फिर साथ में पार्टी की. इस दौरान अर्जुन लाल ने शराब के नशे में पत्नी के अवैध रिश्ते पर अपनी नाराजगी जाहिर की, तो पत्नी के कहने पर सबने मिलकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट (Man beaten for objection on his wife illicit relationship) की. बडेरा के अनुसार पत्नी ने कहा था कि अगर पति को रास्ते से हटा दिया जाए, तो वह अपने प्रेमी के साथ सुकून से जिंदगी गुजार सकेगी.

पत्नी के अवैध संबंध पर एतराज जताने पर की पति की हत्या

उन्होंने बताया कि उसके बाद अचेत अवस्था में अर्जुन लाल को अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वे गाड़ी में बैठ कर भाग गए. इस पूरे मामले को लेकर मृतक के भाई ने पत्नी सहित कुछ लोगों के खिलाफ अपहरण हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. ग्रामीण थानाधिकारी परबतसिंह ने बताया कि बीती रात युवक की मौत की जानकारी मिली थी. इसके बाद अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. गुरुवार को परिजनों ने 6-7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया. पूरे मामले की जांच बाड़मेर सीओ आनंदसिंह राजपुरोहित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड की टीम से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 28, 2022, 11:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.