बाड़मेर. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से 'म्हारो राजस्थान-समृद्ध राजस्थान' अभियान रविवार को बाड़मेर में पहुंचा. अभियान 4 सितंबर को जयपुर से शुरू हुआ है. इसके अंतर्गत जल संवर्धन, ऊर्जा संवर्धन, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण, संपूर्ण स्वास्थ्य एवं व्यसन मुक्ति, किसान सशक्तिकरण, हृदय रोग निवारण जैसे विषयों पर जनजागृति लाने के लिए व्याख्यान दिए जाएंगे.
यह अभियान 22 सितंबर तक राजस्थान के 33 जिलों में चलाया जा रहा है. रविवार को यह अभियान 12वां जिला मुख्यालय बाड़मेर पहुंचा. इस अभियान के तहत स्थानीय भगवान महावीर टाउन हॉल से जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरूकता रैली भगवान महावीर टाउन हॉल से शुरू होकर सब्जी मंडी अहिंसा सर्किल स्टेशन रोड होते हुए गांधी चौक पहुंची.
पढ़ें: अगर RSS नहीं होता तो यह देश ही नहीं होता : सतीश पूनिया
इस जागरूकता रैली के दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल रहे. महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए चल रही थी. ब्रह्मकुमारी रूपा ने बताया कि यह अभियान 4 सितंबर को जयपुर से शुरू हुआ है और लगभग पूरे राजस्थान के विभिन्न दिशाओं में 6 यात्राओं के माध्यम से 33 जिलों को कवर करते हुए 108 यात्रियों के माध्यम से पूरे राजस्थान में जल, ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं. साथ-साथ विशेष रूप से व्यसन मुक्त समाज बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है. योगिक खेती के माध्यम से कम लागत में ज्यादा उत्पादन कैसे किया जाए इसलिए सशक्त किसान बनाया जा रहा है. उसी के साथ चर्चा की जा रही है.
उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत रविवार को हम बाड़मेर शहर में पहुंचे हैं जहां विभिन्न शैक्षणिक संस्थाएं और अलग-अलग पब्लिक प्रोग्राम के माध्यम से यह अवेयरनेस लाया जा रहा है और सोमवार को भी इसी प्रकार के कार्यक्रम में होंगे.