बाड़मेर. कोरोना महामारी के दौर में मुनाफाखोर कालाबाजारी करने से नहीं चूक रहे हैं. जिसको लेकर सरहदी जिले बाड़मेर में रसद विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में जिला रसद अधिकारी अश्वनी गुर्जर के नेतृत्व में रसद विभाग की टीमों ने बाड़मेर में कई दुकानों पर दबिश देकर मुनाफाखोरों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की है.
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 की संक्रमण की चैन को रोकने के लिए गहलोत सरकार ने प्रदेश में 3 मई तक जन अनुशासन पकवाड़ा घोषित कर दिया है. जिसके चलते आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजारों को पूरी तरह से बंद रखने की आदेश जारी किए हैं. जिसके बाद से ही कई मुनाफाखोर कालाबाजारी कर आम लोगों को लूट रहे हैं.
इसी को लेकर सरहदी जिले बाड़मेर में रसद विभाग पूरी तरह से अलर्ट है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित कई दुकानों पर जिला रसद अधिकारी अश्वनी गुर्जर के नेतृत्व में टीमों ने कई दुकानों पर दबिश देकर मुनाफाखोरी करने वालो के खिलाफ भारी जुर्माना भी लगाया है.
पढ़ें: कोविड-19 को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने की समीक्षा बैठक, राजस्व मंत्री बोले स्थितियां चिंताजनक!
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि जिला कलेक्टर और रसद विभाग के निर्देशानुसार जन्म अनुशासन पखवाड़े के दौरान कालाबाजारी पर लगाम लगाने को लेकर विभाग की टीमों की ओर से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आज बाड़मेर के चौहटन चौराहा स्थित कई दुकानों पर जाकर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया इन दुकानों पर ज्यादा रेट से माल विक्रय किया जा रहा था. जिसकी पुष्टि होने पर उन दुकानदारों पर पांच -पांच हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कालाबाजारी करने वालों की शिकायत दर्ज करने को लेकर राज्य स्तरीय हेल्पलाइन और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिसके माध्यम से आमजन इस पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रसद विभाग पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई करेगा.