बाड़मेर. शहर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसकी वजह से लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा कई एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला प्रशासन में बाड़मेर शहर के सीमित इलाकों में 7 अगस्त से 7 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.
7 अगस्त से लागू होने वाले इस लॉकडाउन के बारे में बाड़मेर उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पिछले कुछ महीनों से लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ी है. पॉजिटिव आने वाले मरीज शहर के सीमित इलाकों से ज्यादा आ रहे हैं. इसे देखते हुए 7 अगस्त से 14 अगस्त तक लॉकडाउन लगाने का जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. जिस की पालना सुनिश्चित की जाएगी.
उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जूना किराडू मार्ग, आचार्यों का वास, अग्रवाल मोहल्ला, पनघट रोड, पुरानी सब्जी मंडी, राय कॉलोनी, लक्ष्मीपुरा, हमीरपुरा, कल्याणपुरा, गंगाई नगर और महावीर नगर में 7 अगस्त से इन इलाकों के सीमित दायरे में लॉकडाउन लागू होगा.
इस दौरान क्षेत्रों में पूर्णता आवागमन प्रतिबंध रहेगा और किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी. लॉकडाउन वाले क्षेत्रों में डोर टू डोर दूध सब्जी की होम डिलीवरी की व्यवस्थाएं भी करवाई जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर किसी को आवश्यक काम के लिए जाना है, तो उसके लिए प्रशासन द्वारा पास जारी किए जाएंगे.