बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में लगातार तेल गैस कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. रागेश्वरी गैस टर्मिनल मुख्य गेट के बाहर स्थानीय लोगों ने कंपनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
स्थानीय लोगों कंपनियों पर आरोप लगा रहे हैं कि कंपनी स्थानीय लोगों को ना तो रोजगार दे रही है और ना ही कंपनी सीएसआर का फंड ग्रामीण इलाकों पर खर्च कर रही है. इसी को लेकर रागेश्वरी गैस टर्मिनल मुख्य गेट के बाहर स्थानीय लोगों ने कंपनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें. ओम बिरला के पास पहुंची बाढ़ पीड़ित महिला, कहा- मेरी नहीं सुनी गई तो बच्चे के साथ आत्मदाह कर लूंगी
गुड़ामालानी क्षेत्र के आरजीटी में तेल गैस खदान का काम कर रही कंपनियों की ओर से स्थानीय युवाओं को रोजगार, स्थानीय ठेकेदारों को काम, लैंड लूजर के वाहन, सीएसआर फंड सहित स्थानीय विद्यालयों में राशि खर्च करने को लेकर मांग की जा रही है.
डूंगराराम देवासी ने बताया कि फंड को लेकर कंपनी को लिखित में भी कई बार अवगत कराने के बावजूद भी कंपनी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए है. कंपनी सीएसआर के नाम पर खर्च करने का दावा कर रही है. मगर स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक कंपनी मांगे नहीं मानती, तब तक धरना जारी रहेगा.