ETV Bharat / state

बाड़मेर में प्रतिपक्ष नेता ने हरी झंडी दिखाकर कोरोना जागरूकता रथ किया रवाना - Opposition Leader Gulabchand Kataria

बाड़मेर के बालोतरा में स्व. चंपालाल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चौथे चरण में मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्ज और पीपीई किट वितरण के रथ को रविवार को रवाना किया गया. यह रथ प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

कोरोना रथ हुई रवाना, Corona Rath departed
कोरोना रथ रवाना
author img

By

Published : May 31, 2020, 8:53 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). पूर्व विधायक स्व. चंपालाल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चौथे चरण में मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्ज और पीपीई किट वितरण के रथ को प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. ट्रस्ट के अध्यक्ष गणपत बाठिया ने बताया कि तीन चरणों में अब तक बाड़मेर सहित 10 जिलों में 72 हजार मास्क, 46 हजार सैनिटाइजर, 850 पीपीई किट सहित खाद्य सामग्री और ग्लव्ज बांटे गए हैं.

अब पांचवें चरण के आगाज पर प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि पूर्व विधायक चम्पालाल बाठिया ने पूरा जीवन आमजन की सेवा में लगा दिया है. स्व. बाठिया के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके पुत्र भी आमजन की सेवा कार्यो में लगे है. 22 मार्च से लगातार राहत प्रदान करने में लगे हुए है.

उन्होंने कहा कि मैं इस ट्रस्ट के कार्यो की सराहना करता हूं. ऐसी महामारी में जो कार्यों को कर रहा है. वहीं सच्ची ईश्वर सेवा कर रहा है. ट्रस्ट के अध्यक्ष बाठिया ने बताया कि चौथे चरण में पीपीई किट 108, मास्क 15 हजार और 9 हजार सैनिटाइजर का वितरण किया जाएगा.

पढ़ेंः SHO विष्णुदत्त आत्महत्या की जांच CBI से कराई जाए: पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां

बाठिया ने बताया कि 15 लोगों की टीम अब तक 18 हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है. बाठिया ने बताया कि ट्रस्ट का प्रयास रहेगा कि वो कोरोना वॉरियर्स तक पहुंचे, जो जान जोखिम में डालकर भी इस कार्य में लगे हुए है. उनके उपयोग में आने वाली सामग्री का वितरण किया जा रहा है.

बालोतरा (बाड़मेर). पूर्व विधायक स्व. चंपालाल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चौथे चरण में मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्ज और पीपीई किट वितरण के रथ को प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. ट्रस्ट के अध्यक्ष गणपत बाठिया ने बताया कि तीन चरणों में अब तक बाड़मेर सहित 10 जिलों में 72 हजार मास्क, 46 हजार सैनिटाइजर, 850 पीपीई किट सहित खाद्य सामग्री और ग्लव्ज बांटे गए हैं.

अब पांचवें चरण के आगाज पर प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि पूर्व विधायक चम्पालाल बाठिया ने पूरा जीवन आमजन की सेवा में लगा दिया है. स्व. बाठिया के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके पुत्र भी आमजन की सेवा कार्यो में लगे है. 22 मार्च से लगातार राहत प्रदान करने में लगे हुए है.

उन्होंने कहा कि मैं इस ट्रस्ट के कार्यो की सराहना करता हूं. ऐसी महामारी में जो कार्यों को कर रहा है. वहीं सच्ची ईश्वर सेवा कर रहा है. ट्रस्ट के अध्यक्ष बाठिया ने बताया कि चौथे चरण में पीपीई किट 108, मास्क 15 हजार और 9 हजार सैनिटाइजर का वितरण किया जाएगा.

पढ़ेंः SHO विष्णुदत्त आत्महत्या की जांच CBI से कराई जाए: पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां

बाठिया ने बताया कि 15 लोगों की टीम अब तक 18 हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है. बाठिया ने बताया कि ट्रस्ट का प्रयास रहेगा कि वो कोरोना वॉरियर्स तक पहुंचे, जो जान जोखिम में डालकर भी इस कार्य में लगे हुए है. उनके उपयोग में आने वाली सामग्री का वितरण किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.