बाड़मेर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री बनने के बाद कैलाश चौधरी रविवार पहली बार जिला मुख्यालय बाड़मेर पहुंचे. जहां, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चौधरी का जमकर स्वागत किया. सुबह से ही कैलाश चौधरी के स्वागत के लिए सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता सर्किट हाउस पहुंचे थे.
इस दौरान कैलाश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर की जनता ने भरोसा जताया है. अगले 5 सालों में उस भरोसे पर खरा उतरेंगे. मोदी जी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, क्योंकि इस देश में 70 पर्सेंट किसान हैं और उस मंत्रालय का मुझे मंत्री बनाया गया है. इस जिम्मेदारी को बखूबी रूप से निभाऊंगा. मोदी जी का सपना है कि 2022 तक किसानों की आय दुगनी हो, साथ ही खेती के मामले को लेकर किसानों को ज्यादा से ज्यादा वैज्ञानिक तरीके से सिखाया जाए. इन सब बातों को लेकर हमारी सरकार काम कर रही है.
चौधरी ने कहा कि राजस्थान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. ऐसे में कांग्रेस के विधायक बाड़मेर-जैसलमेर के लोगों को पानी की समस्याओं पर मोदी जी से काम कराओ की बात कह रहे हैं. उन्हें ये नहीं पता है कि 4 महीने पहले विधानसभा चुनाव में इन्हीं लोगों ने उनको वोट दिए थे.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार के बाद बीते कुछ दिनों से बाड़मेर में कांग्रेस के नेताओं की ऑडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहे है. ऑडियो पर चौधरी ने कहा जिस तरीके से कांग्रेस के विधायक जनता को जवाब दे रहे हैं वह अपने आप में शर्मनाक बात है. क्योंकि इसी जनता ने उनको विधायक बनाया है. यह बात साफ तौर पर दिखी जा सकती है की इस वक्त राजस्थान कांग्रेस में जबरदस्त तरीके से बौखलाहट है.