बाड़मेर. केंद्र सरकार में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का गुरूवार को जन्मदिन है. इसी उपलक्ष्य में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ कैलाश चौधरी ने बाड़मेर शहर के अहिंसा सर्किल से लेकर विवेकानंद सर्किल तक सेवा सप्ताह अभियान के तहत सड़कों पर झाड़ू लगाया. उसके बाद कैलाश चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल पहुंचकर फल वितरण किया. साथ ही इस मौके पर वे मोदी की तारीफ करते नजर आएं.
इस दौरान कैलाश चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से मोदी जी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जैसे मोदीजी ने देश का नाम विश्व में रोशन किया है. मेरा आज जन्मदिन है तो मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि मेरी उम्र हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लग जाए. इस मौके पर चौधरी ने कहा कि स्वच्छता अभियान हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है. उसको हम सब साकार कर रहे हैं. स्वच्छता अभियान के तहत हमने आज पॉलिथीन का उपयोग बंद करने के लिए अस्पताल में कपड़े की थैलियां भी बांटी है.
यह भी पढ़ें. उत्तर पश्चिम रेलवे पर स्वच्छता पखवाड़ा को तहत लोगों को किया गया जागरूक
साथ ही अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था को लेकर हमेशा तत्पर रहने वाले सफाई कर्मचारियों को इस मौके पर कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सम्मानित किया. कैलाश चौधरी ने सफाई कर्मचारियों से कहा कि वे मोदी जी के सपने को साकार कर रहे हैं. इस मौके पर कई मरीजों ने अपनी पीड़ा उनको बताई. जिस पर कैलाश चौधरी ने पीएमओ को बुलाकर मरीजों की तकलीफ को दूर करने के निर्देश दिए.