ETV Bharat / state

2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्यः कैलाश चौधरी - Barmer News

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को विशाल किसान मेले का उद्घाटन किया. यह मेला कृषि विभाग की उपलब्धियों और योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने हेतु आयोजित किया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य है.

विशाल किसान मेला ,Gudmalani news
विशाल किसान मेला
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 11:22 PM IST

गुड़ामालानी (बाड़मेर). केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र गुड़ामालानी के परिसर में आयोजित विशाल किसान मेले का उद्घाटन किया. इस मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों के हजारों किसानों ने भाग लिया. यह मेला कृषि विभाग की उपलब्धियों और योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने हेतु आयोजित किया गया. इस अवसर पर मेले में कई कृषि वैज्ञानिक, विशेषज्ञ और अधिकारीगण उपस्थित रहे.

2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्यः कैलाश चौधरी

किसान मेले को संबोधित करते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, कि पीएम किसान योजना देशभर में किसानों के परिवार को आय में मदद करने के लिए और उन्हें कृषि कार्यों समेत घरेलू खर्च में सक्षम बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी. चौधरी ने कहा, कि केंद्र सरकार अभी तक 50 हजार 850 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का वितरण कर चुकी है. उन्होंने कहा, कि कृषि और संबंद्ध सहकारिता अपार संभावनाओं वाला क्षेत्र है, जो अगले 5 सालों में देश की संभावित 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाएगा.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: गोबर गैस प्लांट ने बदली किसान की जीवनशैली...गैस सिलेंडर, बिजली बिल से मिला छुटकारा

कृषि राज्यमंत्री ने कहा, कि कृषि सहकारिता के प्रोत्साहन से किसानों की आमदनी को दोगुना करने में मदद मिलेगी. साथ ही कुछ सालों में कृषि उत्पादों का निर्यात 30 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 60 बिलियन डॉलर किया जा सकता है. कैलाश चौधरी ने कहा, कि देश में कानूनों की कमी नहीं है, बल्कि उन्हें क्रियान्वित करने की जरूरत है. मंत्री ने किसानों से सीधा संवाद कर जानकारी ली.

कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति डॉक्टर बीआर चौधरी, कादरी निर्देशक डॉ. ओपी यादव, निर्देशन एनआरआई, अजमेर डॉ. गोपाल लाल, सयुंक्त निर्देशक डॉ एन आर बामणिया, निर्देशन प्रसार शिक्षा डॉक्टर ईश्वर सिंह सहित हजारों किसानों ने मेले में शिरकत की. वहीं, मेले में तरह-तरह उत्पादनों और खाद-बीज के स्टॉल लगाए गए, जिससे किसानों को अधिक जानकारी मिल सकें.

गुड़ामालानी (बाड़मेर). केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र गुड़ामालानी के परिसर में आयोजित विशाल किसान मेले का उद्घाटन किया. इस मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों के हजारों किसानों ने भाग लिया. यह मेला कृषि विभाग की उपलब्धियों और योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने हेतु आयोजित किया गया. इस अवसर पर मेले में कई कृषि वैज्ञानिक, विशेषज्ञ और अधिकारीगण उपस्थित रहे.

2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्यः कैलाश चौधरी

किसान मेले को संबोधित करते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, कि पीएम किसान योजना देशभर में किसानों के परिवार को आय में मदद करने के लिए और उन्हें कृषि कार्यों समेत घरेलू खर्च में सक्षम बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी. चौधरी ने कहा, कि केंद्र सरकार अभी तक 50 हजार 850 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का वितरण कर चुकी है. उन्होंने कहा, कि कृषि और संबंद्ध सहकारिता अपार संभावनाओं वाला क्षेत्र है, जो अगले 5 सालों में देश की संभावित 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाएगा.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: गोबर गैस प्लांट ने बदली किसान की जीवनशैली...गैस सिलेंडर, बिजली बिल से मिला छुटकारा

कृषि राज्यमंत्री ने कहा, कि कृषि सहकारिता के प्रोत्साहन से किसानों की आमदनी को दोगुना करने में मदद मिलेगी. साथ ही कुछ सालों में कृषि उत्पादों का निर्यात 30 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 60 बिलियन डॉलर किया जा सकता है. कैलाश चौधरी ने कहा, कि देश में कानूनों की कमी नहीं है, बल्कि उन्हें क्रियान्वित करने की जरूरत है. मंत्री ने किसानों से सीधा संवाद कर जानकारी ली.

कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति डॉक्टर बीआर चौधरी, कादरी निर्देशक डॉ. ओपी यादव, निर्देशन एनआरआई, अजमेर डॉ. गोपाल लाल, सयुंक्त निर्देशक डॉ एन आर बामणिया, निर्देशन प्रसार शिक्षा डॉक्टर ईश्वर सिंह सहित हजारों किसानों ने मेले में शिरकत की. वहीं, मेले में तरह-तरह उत्पादनों और खाद-बीज के स्टॉल लगाए गए, जिससे किसानों को अधिक जानकारी मिल सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.