बायतु (बाड़मेर). केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जसंवत सिंह जसोल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. कैलाश चौधरी ने कहा है कि जसवंत सिंह ने हमेशा देश दुनिया में राजस्थान और मारवाड़ की संस्कृति और परंपराओं का मान बढ़ाया है. उन्हें देश, समाज और पार्टी में अहम योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का रविवार को निधन हो गया है. उनके निधन पर स्थानीय बाड़मेर-जैसलमेर सांसद एवं केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्त, विदेश और रक्षा मंत्रालय जैसी अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं मेरे राजनीतिक मार्गदर्शक जसवंत सिंह जसोल का निधन मारवाड़ सहित पूरे राजस्थान, देश के साथ ही मेरे लिए व्यक्तिगत अपूरणीय क्षति है.
चौधरी ने कहा कि आदरणीय जसंवत सिंह जी को देश, समाज और पार्टी में अहम योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करे.
यह भी पढ़ें. पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि आदरणीय जसवंत सिंह जी ने हमारे देश की सेवा पूरी मेहनत से की है. पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान. अटल जी की सरकार के दौरान, उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और विदेश मामलों में एक मजबूत छाप छोड़ी. कैलाश चौधरी ने आगे कहा, 'जसवंत सिंह जी को राजनीति और समाज के मामलों पर उनके अनूठे दृष्टिकोण के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने भाजपा को मजबूत बनाने में भी अहम योगदान दिया.
राजनीति में मुझे उंगली पकड़कर चलना सिखाया...
केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि आदरणीय जसवंत सिंह जी ने राजनीति की दुनिया में मुझे उंगली पकड़कर चलना सिखाया है. आज जो भी हूं. यह सब सम्मान उनके दिखाए गए रास्ते पर चलकर ही प्राप्त हुआ है.
यह भी पढ़ें. किसान बिल आने से जिन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक रही है, वो ही किसानों को बरगला रहें: राजनाथ सिंह
इसके लिए मैं हमेशा उनका हृदय से आभारी रहूंगा. उन्होंने मुझे हमेशा राजनीति में आम आदमी का खयाल रखने के साथ ही व्यक्तिगत जीवन में शुचिता और ईमानदारी का पाठ पढ़ाया, जिसका मैं हमेशा पालन करने की कोशिश करता हूँ.
दुनिया में बढाया मारवाड़ का मान...
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जसवंत सिंह जी ने देश दुनिया में राजस्थान और विशेषकर मारवाड़ का नाम रौशन किया और यहां की स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का मान बढ़ाया है. अपने लोगों से वे जब भी बात करते थे, अंग्रेजी और हिंदी भाषा में दक्षता के बावजूद स्थानीय भाषा का ही प्रयोग करते थे. उनके आदर्श राजनीतिक जीवन की छाप हमेशा मेरे ऊपर रहेगी. आज मेरे लिए बहुत बड़ा शोक का दिन है. एक बार फिर उनकी महान दिव्य आत्मा को शत-शत नमन करता हूं.