बालोतरा (बाड़मेर). 4 दिसम्बर 2012 से राजस्थान की शौर्य भूमि हल्दीघाटी से अपनी पैदल यात्रा सम्पूर्ण भारत वर्ष के तहत अब तक 58 हजार किलोमीटर की पदयात्रा कर चुके हैं ग्वाल संत. बालोतरा पहुंचे ग्वाल सन्त ने ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत में बताया कि 4 दिसम्बर 2012 से राजस्थान की शौर्य भूमि से प्रारंभ की यह यात्रा 3 दिसंबर 2043 को संपन्न होगी. उनकी ये यात्रा 31 वर्षीय गौ माता, पर्यावरण के प्रति जन चेतना और आध्यात्म चेतना को लेकर की जा रही है.
जिसके तहत 58 हजार किलोमीटर की पदयात्रा नंगे पांव करते हुए करीब 12 हजार से अधिक गांवों, शहरों, कस्बों में गौ सेवा, प्राणी सेवा, वृक्ष सेवा, जन सेवा की प्रेरणा लोगों को दी है. यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का कोई दान चंदा उपहार में नहीं लिया जाता है. उससे दूरी बनाए हुए रहते हैं.
यह भी पढ़ें- सिवाना : अचानक हुई तेज बारिश ने मचाई तबाही, कहीं पेड़ उखड़े तो कहीं विद्युत पोल हुए क्षतिग्रस्त
पेड़ लगाओ, पॉलीथिन हटाओ, बेटी बचाओ, स्वच्छता अपनाओ, नशामुक्त हो, सदैव मुस्कुराते रहने की बात जन जागरण के माध्यम से की जा रही है. उन्होंने कहा कि अंधविश्वास से दूर वैज्ञानिक, वैदिक तथा पौराणिक पद्धतियों से जन-जन की समस्याओं का समाधान करते हुए धर्म के प्रचार करने में लगे हुए है. गौ रक्षा, राष्ट्र रक्षा, पर्यावरण रक्षा, स्वास्थ्य रक्षा एवं विश्व कल्याण के भाव को लेकर 31 वर्ष की यात्रा पर निकले हैं.