बाड़मेर. जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगाई दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान नवज्योति गोगोई ने जिले के गुड़ामालानी थाना का निरीक्षण कर वृत के सभी थानाधिकारियों के साथ क्राइम बैठक ली. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस अपराध समीक्षा बैठक में आईजी गोगोई ने बालोतरा, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी और आरजीटी थाना क्षेत्र के आपराधिक मामलों की जानकारी लेते हुए मामलों में नियमानुसार कार्रवाई कर पेंडिग मुकदमों के निस्तारण के निर्देश दिए. इसके साथ ही आईजी गोगोई ने विभिन्न थानों में दर्ज गंभीर प्रकरणों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाई के आदेश दिए.
पढ़ें- झालावाड़ में मध्यप्रदेश लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटा, 1 की मौत, 18 घायल
साथ ही क्षेत्र में बढ़ रही लूट, चोरी, तस्करी और फायरिंग के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने और अंकुश लगाने की बात कही. आईजी नवज्योति गोगाई ने बताया कि मंगलवार को गुड़ामालानी की ऑफिस का दौरा किया है और यह रूटीन विजिट है. जिले के गुड़ामालानी में वृत में आपराध को लेकर समीक्षा कर बैठक ली है और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में कुछ प्रकरण हुए हैं, इस लिहाज से और बेहतर कार्रवाई करने की योजना बनाने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं.