ETV Bharat / state

Jaisalmer ACB action: 8 हजार रुपए लेते पटवारी गिरफ्तार, पति 2500 रुपए लेकर फरार - ETV Bharat Rajasthan News

जैसलमेर एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी रेखा वैष्णव को 8 हजार रुपए रिश्वत (Patwari took bribe of 8000 in Barmer) लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी ने बताया कि 5500 रुपए बरामद कर लिए गए हैं. जबकि पटवारी रेखा का पति 2500 रुपए लेकर फरार हो गया.

ACB in Barmer
8 हजार रुपए लेते पटवारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 4:28 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 4:52 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). जैसलमेर एसीबी टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते (Patwari arrested in Barmer) हुए बाड़मेर जिले के मोकलसर पटवार मंडल की पटवारी रेखा वैष्णव को गिरफ्तार किया है. एसीबी ने 5500 रुपए बरामद किया है. जबकि उसका पति 2500 रुपए लेकर मकान के पिछले गेट से फरार हो गया. ये कार्रवाई जैसलमेर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस अन्नराज राजपुरोहित के नेतृत्व में की गई.

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि परिवादी चन्दनसिंह पुत्र मांगूसिंह ने शिकायत की थी. शिकायत में बताया कि भूमि का (Patwari took bribe of 8000 in Barmer) नामांतरण खोलने की एवज में रेखा वैष्णव पटवारी और उसके पति सुभाष वैष्णव की ओर से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है. परिवादी ने 15000 रुपए दे दिए. उसके बाद पटवारी का पति अन्य अधिकारियों के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग कर रहे, जिस पर 8000 रुपए में सौदा तय हुआ.

8 हजार रुपए लेते पटवारी गिरफ्तार

पढ़ें. रिटायरमेंट से 5 दिन पहले 50 हजार की रिश्वत लेते DEO गिरफ्तार, दो दलाल भी चढ़े ACB के हत्थे

एसीबी ने शिकायत का शनिवार को सत्यापन कराया. शिकायत सत्यापित होने के बाद एसीबी जैसलमेर (ACB in Barmer) इकाई के उप अधीक्षक पुलिस अन्नराज राजपुरोहित के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए रेखा वैष्णव को गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम ने बताया कि 5500 रुपए बरामद कर लिए गए हैं. जबकि एसीबी कार्रवाई की भनक लगने पर रेखा का पति सुभाष वैष्णव 2500 रुपए लेकर मकान के पिछले गेट से फरार हो गया. एसीबी टीम सुभाष की तलाश कर रही है. एसीबी ने बताया कि पटवारी रेखा वैष्णव के पति सुभाष ने परिवादी से पूर्व में ही 15 हजार रुपए वसूल लिए थे. एसीबी मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई करेगी.

सिवाना (बाड़मेर). जैसलमेर एसीबी टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते (Patwari arrested in Barmer) हुए बाड़मेर जिले के मोकलसर पटवार मंडल की पटवारी रेखा वैष्णव को गिरफ्तार किया है. एसीबी ने 5500 रुपए बरामद किया है. जबकि उसका पति 2500 रुपए लेकर मकान के पिछले गेट से फरार हो गया. ये कार्रवाई जैसलमेर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस अन्नराज राजपुरोहित के नेतृत्व में की गई.

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि परिवादी चन्दनसिंह पुत्र मांगूसिंह ने शिकायत की थी. शिकायत में बताया कि भूमि का (Patwari took bribe of 8000 in Barmer) नामांतरण खोलने की एवज में रेखा वैष्णव पटवारी और उसके पति सुभाष वैष्णव की ओर से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है. परिवादी ने 15000 रुपए दे दिए. उसके बाद पटवारी का पति अन्य अधिकारियों के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग कर रहे, जिस पर 8000 रुपए में सौदा तय हुआ.

8 हजार रुपए लेते पटवारी गिरफ्तार

पढ़ें. रिटायरमेंट से 5 दिन पहले 50 हजार की रिश्वत लेते DEO गिरफ्तार, दो दलाल भी चढ़े ACB के हत्थे

एसीबी ने शिकायत का शनिवार को सत्यापन कराया. शिकायत सत्यापित होने के बाद एसीबी जैसलमेर (ACB in Barmer) इकाई के उप अधीक्षक पुलिस अन्नराज राजपुरोहित के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए रेखा वैष्णव को गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम ने बताया कि 5500 रुपए बरामद कर लिए गए हैं. जबकि एसीबी कार्रवाई की भनक लगने पर रेखा का पति सुभाष वैष्णव 2500 रुपए लेकर मकान के पिछले गेट से फरार हो गया. एसीबी टीम सुभाष की तलाश कर रही है. एसीबी ने बताया कि पटवारी रेखा वैष्णव के पति सुभाष ने परिवादी से पूर्व में ही 15 हजार रुपए वसूल लिए थे. एसीबी मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Sep 4, 2022, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.