ETV Bharat / state

बाड़मेरः भुगतान नहीं मिलने से परेशान निवेशकों ने कस्बे में निकाली रैली, PM और CM के नाम सौंपा ज्ञापन - chauhatan rally news

बाड़मेर में बुधवार को चौहटन आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी और संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में जमा की गई निवेश राशि का भुगतान नहीं मिलने को लेकर निवेशकों ने रैली का आयोजन किया. साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

निवेशकों ने निकाली रैली, investors took out rally
निवेशकों ने निकाली रैली
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 6:23 PM IST

बाड़मेर (चौहटन). बुधवार को चौहटन आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी और संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में जमा की गई निवेश राशि का भुगतान नहीं मिलने को लेकर हजारों निवेशकों ने रैली का आयोजन किया. साथ ही एसडीएम को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें सोसायटियों में अटके निवेशों के भुगतान की मांग की गई है.

भुगतान नहीं मिलने से परेशान निवेशकों ने कस्बे में निकाली रैली

पढ़ें: अफीम की खेती को लेकर बीजेपी सांसद बोले- शराब की फैक्ट्रियों पर ताला लगाओ, किसान के पेट पर लगाने की जरूरत नहीं

वहीं आदर्श एवं संजीवनी क्रेडिट सोसायटी से जुड़े कई लोगों ने बताया कि इन संस्थाओं में जमा धन का मैच्युरिटी समय पूरा होने अठ्ठारह माह बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है. मैच्युरिटी के बाद भी दो वर्षों से निवेशकों का भुगतान अटका पड़ा है. वहीं सोसायटियों के कर्ताधर्ता गबन के आरोपों में जेलों में बन्द है. करोड़ो रुपयों का निवेश करने वाले निवेशक परेशान हो रहे हैं. उन्होंने ज्ञापन में बताया कि सरकार की जांच एजेंसियों की ओर से की जा रही देरी तथा मंथर गति से चल रही न्यायिक प्रक्रिया में आम गरीब निवेशक कमजोर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं.

बाड़मेर (चौहटन). बुधवार को चौहटन आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी और संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में जमा की गई निवेश राशि का भुगतान नहीं मिलने को लेकर हजारों निवेशकों ने रैली का आयोजन किया. साथ ही एसडीएम को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें सोसायटियों में अटके निवेशों के भुगतान की मांग की गई है.

भुगतान नहीं मिलने से परेशान निवेशकों ने कस्बे में निकाली रैली

पढ़ें: अफीम की खेती को लेकर बीजेपी सांसद बोले- शराब की फैक्ट्रियों पर ताला लगाओ, किसान के पेट पर लगाने की जरूरत नहीं

वहीं आदर्श एवं संजीवनी क्रेडिट सोसायटी से जुड़े कई लोगों ने बताया कि इन संस्थाओं में जमा धन का मैच्युरिटी समय पूरा होने अठ्ठारह माह बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है. मैच्युरिटी के बाद भी दो वर्षों से निवेशकों का भुगतान अटका पड़ा है. वहीं सोसायटियों के कर्ताधर्ता गबन के आरोपों में जेलों में बन्द है. करोड़ो रुपयों का निवेश करने वाले निवेशक परेशान हो रहे हैं. उन्होंने ज्ञापन में बताया कि सरकार की जांच एजेंसियों की ओर से की जा रही देरी तथा मंथर गति से चल रही न्यायिक प्रक्रिया में आम गरीब निवेशक कमजोर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं.

Intro:rj_bmr_Memorandum_avbb_rjc10079
भुगतान नही मिलने से परेशान निवेशकों ने कस्बे में निकाली रैल्ली
चौहटन आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी व संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में जमा की गई निवेश राशि का भुगतान नही मिलने से परेशान सैकड़ों निवेशकों ने चौहटन कस्बे में रैल्ली का आयोजन किया। उन्होंने रैल्ली निकालकर एसडीएम को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर गरीब निवेशकों का सोसायटियों में अटका निवेश के भुगतान की मांग की।
Body:(विपिन भंसाली चौहटन)
चौहटन आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी व संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में जमा की गई निवेश राशि का भुगतान नही मिलने से परेशान सैकड़ों निवेशकों ने चौहटन कस्बे में रैल्ली का आयोजन किया। उन्होंने रैल्ली निकालकर एसडीएम को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर गरीब निवेशकों का सोसायटियों में अटका निवेश के भुगतान की मांग की।
आदर्श एवं संजीवनी क्रेडिट सोसायटी से जुड़े खेतसिंह घोनिया, कैलाश शर्मा, विपिन मालू, दौलत शर्मा, भीमाराम जोगेश, रावताराम सहित कई जनों ने बताया कि इन संस्थाओं में जमा धन का मैच्युरिटी समय पूरा होने अठ्ठारह माह बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है।
मैच्युरिटी के बाद भी दो वर्षों से निवेशकों का भुगतान अटका पड़ा है वहीं सोसायटियों के कर्ताधर्ता गबन के आरोपो में जेलों में बन्द है करोड़ो रुपयों का निवेश करने वाले निवेशक परेशान हो रहे हैं। उन्होंने भुगतान शुरू करवाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि सरकार की जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही देरी तथा मंथर गति से चल रही न्यायिक प्रक्रिया में आम गरीब निवेशक आर्थिक से जूझ रहे हैं, अपनी पसीने की गाढ़ी कमाई की जमा धन वापसी नहीं होने से आम गरीबों के परिवार भरण पोषण, बच्चों की शादी, स्वास्थ्य जैसी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर पाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बाईट-खेतसिंह घोनिया एडवाइजर चौहटन
बाईट-कैलाश शर्मा एडवाइजर चौहटनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.