बाड़मेर. देश के कद्दावर नेताओं में से एक पूर्व वित्त, विदेश और रक्षामंत्री जसवंत सिंह जसोल का निधन तीन पहले हो गया. उसके बाद से लगातार उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने और श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में उनके गृहजिले बाड़मेर में लोक कलाकारों ने स्वर्गीय जसवंत सिंह जसोल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके दो मिनट का मौन रखा और अपने संगीत के जरिए जसवंत सिंह जसोल को श्रद्धांजलि दी.
इस दौरन अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकारों ने जसवंत सिंह के साथ बिताए गए, पलों को साझा करते हुए उनके साथ की गईं विदेश यात्रा के बारे में भी बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंह ने हमे हमेशा अपने परिवार का सदस्य माना और बहुत प्यार स्नेह दिया. कई बार हमें अपने साथ विदेश यात्रा पर भी ले गए. उन्होंने कहा कि सिंह ने लोक संगीत को बढ़ाने में भी अपना योगदान दिया.
पढ़ेंः हाईकोर्ट के फैसले के बाद निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग
बाड़मेर मालानी के सपूत जसवंत सिंह जसोल का छः वर्ष कोमा में रहने के बाद तीन दिन पूर्व स्वर्गवास हो गया. इस गमगीन घड़ी को बाड़मेर वासियों के लिए ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए भुलाना संभव नहीं है. जसोल ने कालापानी कहे जाने वाले बाड़मेर जिले की धरा को हर संभव, असम्भव सुविधाए मुहैया करवाकर खरा सोना बनाने में अहम भूमिका निभाई है.
वहीं वित्त, विदेश और रक्षा मंत्रालय में अपनी सेवाओं से गौरवान्वित किया है. इसी कड़ी में बाड़मेर-जैसलमेर के लोक कलाकारों ने स्वर्गीय जसवंत सिंह जसोल की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा और अपने सुरों के माध्यम से यादों की प्रस्तुति देकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार पद्मश्री अनवर खान बईया ने कहा कि मालाणी के सपूत दाता जसवंत सिंह जसोल के निधन से बाड़मेर ही नहीं पूरे हिंदुस्तान को क्षति हुई है. जिसकी कमी पूरी नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि जासोल ने लोक कला के साथ लोक कलाकारों के लिए भी कई अहम कदम उठाए. उन्होंने बताया कि कई बार जसवंत सिंह के साथ विदेश यात्राओं पर भी गए और हम लोग भारत से पाकिस्तान हिंगलाज यात्रा में भी उनके साथ गए थे.
पढ़ेंः शिक्षक भर्ती मामला: मदन दिलावर पर डोटासरा का पलटवार, कहा- आग लगाने के लिए कुख्यात हैं दिलावर
उन्होंने लोक कलाकारों को हमेशा प्यार और स्नेह दिया. वे अपणायत के धनी थे. ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी को आज हम सब लोग कलाकारों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर जसोल परिवार को यह कष्ट सहन करने की शक्ति दे, ऐसी हम ईश्वर से कामना करते हैं. इंडियन आइडल के स्वरूप खान ने बताया कि दाता जसवंत सिंह ने हमेशा लोक कलाकारों के लिए अहम योगदान दिया. जब भी उनके पास गए तो बड़ा मान सम्मान दिया. उन्होंने कहा कि जासोल के निधन से बाड़मेर नहीं पूरे हिंदुस्तान को अपूरणीय क्षति हुई है. जासोल का नाम हमेशा अमर रहेगा, हम सब उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार एवं पद्मश्री अनवर खान बईया अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खान बिशाला, इंडियन आइडल के स्वरूप खान समेत कई लोक कलाकारों ने अपनी लोक गायकी के जरिए गीत गाकर स्वर्गीय जसवंत सिंह को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया.
श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों ने स्वर्गीय जसवंत सिंह जसोल को याद करते हुए कहा कि दाता (स्व. जसवंतसिंह जसोल) की लोक कला को विश्व पटल तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका रही है. उनका संसार छोड़कर जाना अपूरणीय क्षति है.
अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार पद्मश्री अनवर खान बईया, फकीरा खान बिशाला , स्वरूप खान(इंडियन आईडल) नियाज खान बईया, घेवर खान हमीरा, मिरासी समाज के वरिष्ठ समाज सुधारक हाजी रहीम खान शिपा, हाजी तालब खान, पठान खान बईया मौजूद रहे.
पढ़ेंः लॉकडाउन की अफवाह से बचें लोग : अजमेर जिला कलेक्टर
उल्लेखनीय है कि देश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं में शुमार वाजपेयी सरकार में वित्त, रक्षा और विदेश मंत्री जैसे महत्वपूर्ण विभागों को संभालने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का 27 सितंबर को 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उसके बाद से लगातार उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने और श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है.